Apoorva Mukhija Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा भी नजर आईं. उनकी टिप्पणी ने बड़े विवाद को जन्म दिया. यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा को रेप की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद इंफ्लुएंसर की आई शामत!
अपूर्वा मुखीजा की करीबी दोस्त रिदा थराना ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि अपूर्वा को लोग रेप और जान से मारने की धमकियां दे रहे है. स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए रिदा ने लिखा- 'मैंने कभी संदेह नहीं किया कि कुछ लोग महिलाओं से केवल सांस लेने, खुद से प्यार करने और आगे बढ़ने का साहस करने के लिए महिला होने के कारण नफरत करते हैं. एक महिला के साथ भी वही समस्या हो सकता है जो किसी और के साथ होती है, लेकिन ये सच है कि वो एक महिला है, इसे बदतर बना देती है.'
apoorva mukhija social media
रिदा थराना ने आगे लिखा- 'जब आपको लगातार धमकी दी जाती है, आप अपने जीवन के लिए डरते हैं... ये बहुत गलत है, जिस नफरत और क्रूरता से उसे गुजरना पड़ रहा है. मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि आप में से किसी को भी ये अनुभव न करना पड़े जिस दौर से वह गुजर रही है.'
बताते चलें कि मंगलवार को केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब ने शो के विवादित एपिसोड को हटा दिया गया. जून 2024 में शुरू हुए "इंडियाज़ गॉट लेटेंट" के अब तक 18 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. समय रैना के शो में माता-पिता और सेक्स पर उनकी टिप्पणी सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बड़े विवाद में आ गए, जिसके बाद मुंबई और गुवाहाटी में पुलिस में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं.
अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों के किए गए बयान दर्ज
इसके बाद अर्पूवा मुखीजा भी शो में दिखाई दीं और उनकी टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की गई, जिसे अश्लील माना गया. बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर अल्लाहबादिया पहले ही अपने "फैसले में चूक" के लिए माफी मांग चुके हैं लेकिन मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई पुलिस ने अपूर्वा मुखीजा का बयान दर्ज किया. बुधवार को, मुंबई पुलिस ने यूट्यूब शो "इंडियाज़ गॉट लेटेंट" पर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों के संबंध में सोशल मीडिया प्रभावशाली अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए.