menu-icon
India Daily

'सामंथा ये देखकर बेहद हसेगी...', शादी की रस्मों से सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य का वीडियो वायरल

Sobhita Dhuipala and Naga Chaitanya: लंबे समय तक अपने रिश्ते को गुप्त रखने के बाद सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर, 2024 को शादी रचाई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोभिता धुलिपाला अपने पति नागा चैतन्य के पैर छूती हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sobhita Dhuipala and Naga Chaitanya
Courtesy: Social Media

Sobhita Dhuipala and Naga Chaitanya: सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी हाल ही में 4 दिसंबर, 2024 को हुई, और इस दौरान कई दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस जोड़े ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को गुप्त रखा, लेकिन 8 अगस्त, 2024 को सगाई के साथ अपने रिश्तें को आधिकारिक बना दिया था.

सोभिता ने छुए नागा चैतन्य के पैर?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोभिता धुलिपाला अपने पति नागा चैतन्य के पैर छूती हैं. यह सीन उनकी शादी का हिस्सा था, जहां सोभिता ने अपने पति से आशीर्वाद लेने के लिए यह परंपरा निभाई. खास बात यह है कि इस परंपरा को तमिल शादियों में सम्मान और विनम्रता के रूप में देखा जाता है, जहां दुल्हन अपने पति के पैर छूती है. हालांकि जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर सामने आया लोगों ने दोनों को जमकर ट्रोल किया.

नेटिजन्स का रिेएक्शन

वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कुछ यूजर्स ने सोभिता की इस परंपरा को लेकर मजाक उड़ाया, और पूछा, 'क्या हम 2024 में रह रहे हैं?' एक यूजर ने लिखा, 'यह मजेदार ड्रामा है. महिलाओं, नारीवाद और सभी के बारे में बात करते हैं और फिर अपने पति के पैर छूती हैं.' वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे एक सांस्कृतिक अनुष्ठान मानते हुए इस पर आलोचना न करने का सुझाव दिया.

Sobhita Dhuipala and Naga Chaitanya
Sobhita Dhuipala and Naga Chaitanya Instagram

सोभिता का शादी लुक

सोभिता ने अपनी शादी के लिए एक पारंपरिक सुनहरी कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसमें प्राचीन सोने के गहनों के साथ अपनी तेलुगु विरासत को सम्मान दिया. साड़ी के साथ उन्होंने एक बसिकम (माथे का सजावटी आभूषण), माथापट्टी, और शानदार तीन-लेयर वाला सोने का हार पहना. उनका मेकअप भी खास था, जिसमें गोल्डन शिमरी आईशैडो और चॉकलेट-टोन्ड लिपस्टिक शामिल थी.

नागा चैतन्य का शादी लुक

नागा चैतन्य ने अपनी शादी के लिए सफेद रंग की रेशमी वेष्टी और ढोती पहनी थी. यह लुक बेहद पारंपरिक था, जो इस शादी की पारंपरिक शानो-शौकत को पूरी तरह से दर्शाता था.

सोभिता और नागा चैतन्य की शादी ने जहां एक ओर प्रेम और परंपरा को खूबसूरती से दिखाया, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस परंपरा को लेकर विवाद भी खड़ा किया. कुछ ने इसे स्त्री-पुरुष समानता के संदर्भ में उठाए गए सवालों के रूप में देखा.