बिग बॉस ओटीटी 3 को जब से शुरू हुआ तब से फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं. शो में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने में लगा हुआ है. शो को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. शो 21 जनवरी 2024 से जियो सिनेमा पर शुरू हुआ था. शो से अब तक 4 कंटेस्टेंट्स को बाहर किया जा चुका है. अब इस बीच शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकरर सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एल्विश यादव के जिगरी दोस्त लव कटारिया के फैंस काफी चिंता में है. ऐसे इसलिए क्योंकि वीडियो में एक सांप दिखा है जो कि बिग बॉस के घर के गार्डन एरिया में नजर आया. वीडियो को अगर आप ध्यान से देखें तो इसमें लव के हाथों में हथकड़ी दिख रही हैं और वहीं पर सांप उनसे कुछ दूरी पर नजर आ रहा है.
For over 12 hours, #LuvKataria has been handcuffed to the wall. He looks in severe pain, with no hand movement possible. Stay strong, brother! 💪 #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/QsOeuR0bNk
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 9, 2024
इस वीडियो को देखने के बाद लव कटारिया के फैंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपना गुस्सा शो पर उतारा है और कहा कि आपको कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी को लेकर कोई भी चिंता नहीं है. अगर लवकेश को सांप ने काट लिया तो ये कितना खतरनाक हो सकता है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा -स्टे स्ट्रॉन्ग लव कटारिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये काफी खतरनाक है. वहीं कुछ मेकर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
लवकेश कटारिया की बात करें तो ये एल्विश यादव के बेस्टफ्रेंड है और यह शो में काफी अच्छा खेल रहे हैं. एल्विश के फैन लव को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं. शो में लवकेश की विशाल पांडे सगं दोस्ती काफी पसंद की जा रही है.