menu-icon
India Daily

Smriti Irani TV Comeback: 'राजनेता को मनोरंजन में ला रहे हैं', राजनीति छोड़ फिर स्क्रीन पर वापसी करेंगी स्मृति ईरानी?

एकता कपूर ने कुछ समय पहले ये जानकारी साझा कि की उनका कल्ट शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, रीबूट के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि एकता कपूर ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि स्मृति ईरानी वापसी करेंगी या नहीं, लेकिन उन्होंने एक बड़ा संकेत दिया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Smriti Irani TV Comeback
Courtesy: Social Media

Smriti Irani TV Comeback: टेलीविजन की मशहूर शख्सियत एकता कपूर ने अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उनका कल्ट शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, रीबूट के लिए पूरी तरह तैयार है. अब सोशल मीडिया पर हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या उनके शो में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जो अब राजनेता बन चुकीं हैं  स्मृति ईरानी वापसी करेंगी. हालांकि एकता कपूर ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि स्मृति ईरानी वापसी करेंगी या नहीं, लेकिन उन्होंने एक बड़ा संकेत दिया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, एकता ने हाल ही में एक कार्यक्रम में क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी के बारे में चर्चा की. उन्होंने खुलासा किया कि रीबूट में केवल 150 एपिसोड होंगे और बताया, 'इस कार्यक्रम के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को केवल 150 एपिसोड पूरे करने के लिए एक साथ लाया और 2000 एपिसोड का आंकड़ा छू लिया. यह शो इसका हकदार है.'

सास भी कभी बहू थी का रीबूट

इसी जानकारी के साथ एकता कपूर ने स्मृति ईरानी की वापसी के बारे में बम गिराया. हालांकि उन्होंने हां या ना में जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'हम राजनीति को मनोरंजन में ला रहे हैं, या बेहतर होगा कि राजनेता को मनोरंजन में ला रहे हैं.' क्योंकि सास भी कभी बहू थी 8 साल तक चली और इसने भारतीय टेलीविजन पर राज किया, जिससे स्मृति ईरानी, ​​अमर उपाध्याय, रोनित रॉय, हितेन तेजवानी और अन्य लोगों की घरेलू पहचान बनी. 

तुलसी के किरदार में वापसी करेंगी स्मृति ईरानी?

हाल ही में, ऐसी खबरें वायरल हुई थीं कि स्मृति और अमर को तुलसी और मिहिर विरानी के अपने किरदार को फिर से निभाने के लिए संपर्क किया गया है, हालांकि, दोनों ने चुप्पी साधे रखी. हाल ही में, शो में करण विरानी का रोल निभाने वाले एक्टर हितेन तेजवानी ने भी खुलासा किया कि कुछ साल पहले भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 के बारे में बातचीत हुई थी, लेकिन तब स्मृति व्यस्त थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि छह या सात साल पहले इसे वापस लाने के बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन उस समय स्मृति व्यस्त थीं और यह संभव नहीं हो सका.'