स्मृति ईरानी भले ही एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर राजनीति में एंट्री कर चुकी हैं और इसमें वह काफी एक्टिव भी हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब टीवी की दुनिया में स्मृति ईरानी राज करती थीं. इन्होंने अपने सीरियल के कारण पहचान बना ली थी और इनका किरदार घर-घर में पसंद किया जाता था. एक्ट्रेस ने वैसे तो कई सीरियलों में काम किया था लेकिन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी से इन्हें असली फेम मिला था.
स्मृति ईरानी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है कि वह अब एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने का विचार बना रही हैं. एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' से इंडस्ट्री में पहचान बनाएंगी.
दरअसल, Anupamaa सीरियल में हाल ही में 15 साल का लीप दिखाया गया है. जिसमें कई सितारों ने शो को छोड़ दिया है. अब खबरों की मानें तो इसमें जेनरेशन गैप दिखाया जाएगा जिसका हिस्सा स्मृति ईरानी बनेंगी. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन अगर ये खबर सच है तो स्मृति के फैंस के लिए अनुपमा सीरियल अब और भी मजेदार होने वाला है क्योंकि 15 सालों बाद वह एक बार फिर से टीवी की तुलसी को छोटे पर्दे पर एक्टिंग करते देखेंगे.
खबरों की मानें तो स्मृति 'अनुपमा' में रुपाली के साथ एक स्पेशल कैमियो करेंगी. आपको बता दें कि स्मृति को आखिरी बार सीरियल में साल 2009 में देखा गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने 'अमृता' नाम की एक बंगाली फिल्म में भी काम किया था. इसके बाद स्मृति ने एक्टिंग को टाटा, बाय-बाय कहकर राजीनिती ज्वाइन कर लिया.