Veer Pahariya And Sara Ali Khan: एक्टर वीर पहारिया अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स से करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ, जिसमें सारा अली खान भी नजर आईं. दिलचस्प बात यह है कि दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें भी उड़ी हैं.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब वीर से पूछा गया कि क्या सारा के साथ काम करना उनके लिए राहत की बात थी, क्योंकि दोनों का पहले एक दोस्ताना रिश्ता था. इस पर निर्माता दिनेश विजन ने चुटकी लेते हुए कहा, 'क्या आप फ्रेंडशिप की बात कर रहे हैं या फिर 'स्त्री' वाली फ्रेंडशिप?'
वीर ने इस पर बहुत ही अच्छे से जवाब देते हुए कहा, 'सारा बहुत प्यारी हैं. उन्होंने मेरी बहुत मदद की. वो पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी अनुभवी हैं, तो उन्होंने मुझे बहुत मार्गदर्शन दिया और इसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं.'
सारा अली खान और वीर पहारिया के बीच पहले अफेयर की खबरें आई थीं. ऐसा कहा गया था कि सारा ने जब 2018 में केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तब वह वीर को डेट कर रहीं थीं. इसके बाद, दोनों का ब्रेकअप हुआ, लेकिन आज भी वे अच्छे दोस्त हैं.
Sky Force एक एयर एक्शन फिल्म है, जो भारतीय वायुसेना के जवानों की बहादुरी, इमोशन और देशभक्ति को दर्शाती है. ट्रेलर में वीर और अक्षय कुमार दोनों भारतीय वायुसेना के अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.