menu-icon
India Daily

Sky Force Teaser: पाकिस्तान के खिलाफ देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है अक्षय की 'स्काई फोर्स', रोंगटे खड़े कर देगा दमदार टीजर

Sky Force Teaser: अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंक फिल्म 'स्काई फोर्स' का टीजर रिलीज कर दिया है. यह फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ देश की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Sky Force Teaser: पाकिस्तान के खिलाफ देश की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है अक्षय की 'स्काई फोर्स', रोंगटे खड़े कर देगा दमदार टीजर

Sky Force Teaser: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपने फैंस को एक के बाद एक तोहफे दिए ही जा रहे हैं. ‘ओएमजी 2’ के सक्सेस के बाद एक्टर ने ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर रिलीज किया. वहीं, अब उनकी एक और फिल्म 'स्काई फोर्स' का टीजर भी जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं, फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है. बता दें कि यह फिल्म 2 अक्टूबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. यह दिन महात्मा गांधी जयंती और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री की बर्थ एनिवर्सरी की वजह से भी खास है.

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर है आधारित

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' सन 1965 में हुए असल घटना पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के युद्ध में पाक के खिलाफ हुए एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है.

 

टीजर में क्या है?

फिल्म 'स्काई फोर्स' के टीजर की शुरुआत पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद आयुब खान की आवाज से होती है. इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री के भाषण की एक झलक दिखाई देती है, जिसमें वो आयुब खान को जोरदार जवाब देते हैं. लाल बहादुर शास्त्री कहते हैं, 'तलवार की नोंक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे या दबाना चाहे तो हमारा देश दबने वाला नहीं है. एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके कि हम हथियार को जवाब हथियारों से देंगे. जय हिंद.'

[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=Z4Wy1CM1d5A[/youtube-video]

 

कौन-कौन है फिल्म में शामिल?

फिल्म 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय के अलावा निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया लीड रोल में नजर आने वाले हैं.