menu-icon
India Daily

Sky Force Day 14 Box Office: 14 दिनों में खेल खत्म! अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने अबतक कमाएं इतने नोट

24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत कर रही थी, लेकिन अब इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. फिल्म का अनुमानित बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sky Force Day 14 Box Office
Courtesy: Social Media

Sky Force Day 14 Box Office: अक्षय कुमार और वीर पहारिया स्टारर स्काई फोर्स ने 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. यह फिल्म भारत के पहले हवाई हमले पर बनी है और इसे संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है. मैडॉक फिल्म्स और जी स्टूडियोज के सहयोग से बनी इस फिल्म में सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे. हालांकि, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत दमदार रही थी, लेकिन अब इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार तक 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अबतक 104.55 करोड़ रुपये हो गया है.

14वें दिन की कमाई में आई गिरावट

स्काई फोर्स ने पहले हफ्ते में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में लगातार गिरावट आई है. 14वें दिन, इसने 13वें दिन की तुलना में 10 लाख रुपये कम कमाए. यानी, फिल्म की कमाई अब 1.25 करोड़ रुपये से घटकर लगभग 1.15 करोड़ रुपये रह गई है. यह गिरावट फिल्म की कमाई के लिए चिंताजनक हो सकती है, क्योंकि अब यह अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर रही है और इसे नई रिलीज से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

नई रिलीज के साथ कड़ी टक्कर

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस सफर अब और मुश्किल हो सकता है, क्योंकि 7 फरवरी, 2025 को लवयापा और बदमाश रवि कुमार जैसी नई फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं. इसके अलावा, सनम तेरी कसम की री-रिलीज भी इसे चुनौती दे सकती है.

इन फिल्मों की वजह से स्काई फोर्स को बड़े पैमाने पर स्क्रीन खोने की संभावना है. नई फिल्मों को जगह देने के लिए मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर स्काई फोर्स के शो कम कर सकते हैं, जिससे फिल्म की कमाई पर और असर पड़ेगा. हालांकि, स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

एक्सपर्ट का मानना है कि इस फिल्म की शुरुआती तीन दिनों की सफलता का श्रेय डिस्काउंट ऑफर्स और बाहरी सपोर्ट को जाता है. अगर पहले वीकेंड में इसे ये एक्सट्रा बढ़ावा न मिलता, तो शायद इसकी कमाई इतनी अच्छी न होती.