Sky Force Box Office Collection Day 9: अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की देशभक्ति ड्रामा फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म अब रिलीज के दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई. अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 31.60 करोड़ और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपये कमाकर 4 दिन में ही 81.30 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
'स्काई फोर्स' का जलवा बरकरार
प्रोडक्शन हाउस के डेटा के मुताबिक अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने 8 दिनों में 104.3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने आज यानी अपने 9वें दिन 5:30 बजे तक 2.12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 106.42 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि इन आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्काई फोर्स को 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
फिल्म ने सिनेमाघरों में जोरदार शुरुआत की और गणतंत्र दिवस समारोह से भी इसका फायदा मिला था. मिलिट्री ड्रामा में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और वीर पहरिया हैं. इसका निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने किया है. फिल्म को भारत के पहले और अब तक के सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी के रूप में दिखाया गया है. "स्काई फोर्स" में सारा अली खान और निम्रत कौर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर बेस्ड है फिल्म
स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के हमले पर आधारित है. जियो स्टूडियोज ने मैडॉक फिल्म्स के साथ फिल्म का निर्माण भी किया था. अक्षय का किरदार विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा ओम प्रकाश तनेजा वीआरसी पर आधारित है, और वीर की भूमिका टी कृष्णा विजया उर्फ टैबी अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या एमवीसी पर आधारित है.