menu-icon
India Daily

Jayant Savarkar Dies: नहीं रहे मराठी एक्टर जयंत सावरकर, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Jayant Savarkar Passes Away: मराठी और हिंदी फिल्मों के वरिष्ठ कलाकार जयंत सावरकर अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्ट्रर अचानक ही तबीयत बिगड़ने की वजह से वह 23 जुलाई से वेंटिलेटर पर थे.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Jayant Savarkar Dies: नहीं रहे मराठी एक्टर जयंत सावरकर, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने-माने कलाकार जयंत सावरकर का सोमवार, 24 जुलाई की सुबह 11 बजे निधन हो गया. एक्टर ने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. जयंत सावरकर के बेटे कौस्तुभ सावरकर ने पापा के निधन के खबर की पुष्टि की है.

बेटे ने दी जानकारी
जयंत सावरकर के बेटे कौस्तुभ ने मीडिया के सामने बताया कि करीब 10-15 दिन पहले उनके पिता को लो ब्लड प्रेशर के कारण ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 23 जुलाई की रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण सुबह करीब 11 बजे उनका निधन हो गया. बता दें कि जयंत सावरकर का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

जयंत सावरकर की फिल्में 
जयंत सावरकर ने मराठी और हिंदी फिल्मों के साथ ही रंगमंच और छोटे पर्दे पर भी करीब छह दशकों तक काम किया है. एक्टर को 'हरि ओम विट्ठल', 'गड़बड़ गोंधल', '66 सदाशिव' और 'बकाल', 'युगपुरुष', 'वास्तव' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्म 'सिंघम' में जयंत सावरकर ने अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर किया था. फिल्मों के अलावा जयंत जी मराठी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज 'समांतर' में एक ज्योतिषी का किरदार निभाते देखा गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पंसद भी किया था. जयंत सावरकर को आज भी इन किरदारों के लिए जाना जाता है.

जयंत सावरकर मराठी सिनेमा के जानेमाने कलाकार थे. एक्टर के सम्मान में महाराष्ट्र सरकर ने उन्हें एक अवॉर्ड से भी नवाजा था. सावरकर को महाराष्ट्र सरकार ने नटवर्य प्रभाकर पणशीकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया था. उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं.