बाल बाल बची सिंगर Tulsi Kumar! म्यूजिक वीडियो के सेट पर हुआ खतरनाक हादसा, लाइव वीडियो वायरल
Tulsi Kumar Injured: चंडीगढ़ में अपने आगामी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान सिंगर तुलसी कुमार सेट पर घायल हो गईं है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तुलसी ऑफ-व्हाइट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है की वह शॉट के लिए तैयार होती हैं, इतने में अचानक पीछे से लकड़ी की दीवार जैसा एक बड़ा सा प्रॉप सिंगर के ऊपर गिर जाता है.
Tulsi Kumar Injured: चंडीगढ़ में अपने आगामी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान सिंगर तुलसी कुमार सेट पर लकड़ी का तख्ता गिरने से घायल हो गईं है. इस घटना का डरावना वीडियो कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तुलसी ऑफ-व्हाइट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है की वह शॉट के लिए तैयार होती हैं, इतने में अचानक पीछे से लकड़ी की दीवार जैसा एक बड़ा सा प्रॉप उनके ऊपर गिर जाता है.
प्रॉप को गिरता देख सेट पर मौजूद लोग चीखने लगे, जिसके बाद सिंगर भागने की कोशिश करती हैं लेकिन बच नहीं पाती.
वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया अपना हाल
कुछ क्रू मेंबर भी तुलसी को बचाने के लिए उनकी तरफ दौड़े. हालांकि, उन्हें फिर भी चोटें आईं. तुलसी ने कहा, 'मैं इस समय चंडीगढ़ में अपने गाने 'दिल कुछ होर नहीं मांगदा' की शूटिंग कर रही हूं. मुझे एक अप्रत्याशित चुनौती का सामना करना पड़ा, जिसमें एक छोटी सी दुर्घटना हुई, जिससे मेरा हाथ चोटिल हो गया.
इतनी ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, चिंताओं के बावजूद, क्योंकि यह एक डांस सॉन्ग है, मैं अपनी प्रोडक्शन टीम से मिले सहयोग के लिए आभारी हूं. भगवान की कृपा से, मेरे हाथ थोड़ा ठीक है और मुझे उम्मीद है कि हम बिना किसी बाधा के शूटिंग पूरी कर लेंगे.'
वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आर्ट डायरेक्टर और सेट पर कलाकारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों पर निशाना साधा. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तुलसी को बचाने वाले व्यक्ति की भी जमकर तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उस व्यक्ति को सलाम जिसने उसे बिल्कुल सही समय पर बचाया.' दूसरे ने लिखा, 'हम सुरक्षा के मामले में बहुत खराब हैं.'