Sonu Nigam Health: सिंगर सोनू निगम ने पुणे में अपने शो से ठीक पहले भयानक दर्द का सामना करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. सोनू ने इंस्टाग्राम पर शो में अपनी क्लिप पोस्ट कीं. सामने आई वीडियो में सोनू को बिस्तर पर लेटते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा गया क्योंकि उनकी टीम ने उनकी मदद करने की कोशिश की. सिंगर को अन्य लोगों की मदद से मंच से उतरते भी देखा गया.
लाइव कॉन्सर्ट में अचानक सोनू निगम को उठा भयानक दर्द
दर्द से करहाते हुए सोनू निगम ने हाथ बढ़ाया और अपने दर्द को ठीक करने की कोशिश की. लेकिन यह समस्या जो उनके शो से ठीक पहले शुरू हुई, ने उनके उत्साह को कम नहीं किया. क्लिप में सोनू परफॉर्म करते हुए डांस करते नजर आए. वीडियो में सोनू ने कहा, 'ये मेरी लाइफ का बहुत कठिन दिन था, मुझे परफॉर्म करते हुए ही बहुत तेज दर्द उठा. हालांकि मैंने जैसे तैसे हैंडल किया और अपनी परफॉर्मेंस पूरी की. लेकिन मुझे खुशी है कि मेरी परफॉर्मेंस अच्छी थी'.
वीडियो में आगे सोनू निगम ने कहा कि 'मैं सोच रहा था कि गाते-गाते झटका देते हैं ना, इससे भी ऐंठन हो सकती है. लेकिन मैं किसी तरह कामयाब रहा. जब लोग मुझसे इतनी उम्मीद रखते हैं तो मैं कभी भी कम करना या कम देना नहीं चाहता. हो गया अच्छा मुझे खुशी है.' बता दें कि सोनू मे इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'बीती रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़े हुआ थे'.
सिंगर के फैंस को हुई चिंता
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो शेयर की गई सिंगर के फैंस को चिंता हो गई और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी भावनाएं जाहिर कीं. एक यूजर ने लिखा, 'सरस्वती जी अपने फेवरेट बच्चे को कुछ नहीं होने देंगी'. दूसरे ने कमेंट किया- 'गॉड ब्लेस यू सोनू जी, आप हम सब की इंस्पिरेशन हैं'. वहीं एक फैन ने लिखा, 'अपना ध्यान रखें सोनू जी.'
शो से पहले भी हो रहा था दर्द
वहीं अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर सोनू ने अपने फैंस द्वारा एक पोस्ट शेयर किया. इसमें हिंदी में लिखा था, "पिछली रात सोनू निगम का पुणे में एक शो था. शो से पहले उनकी पीठ में काफी दर्द हो रहा था.' बताते चलें कि सोनू ने 10,000 से अधिक गाने गाए हैं, खासकर हिंदी में. उन्होंने कन्नड़, उड़िया, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मराठी, नेपाली, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी गाया है.