menu-icon
India Daily

'सूरज और चांद जैसे था मेरे लिए वो गाना', शाहरुख की Dunki में 'गाने' को जगह न मिलने पर शान ने बयां किया दर्द

Singer Shaan: सिंगर शान ने शाहरुख खान की फिल्म डंकी के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था. उस गाने को कश्मीर में फिल्माया भी गया लेकिन एडिटिंग के दौरान गाने को फिल्म से हटा दिया गया था. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Singer Shaan

Singer Shaan: शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाने को सिंगर शान को आवाज मिलने वाली थी. लेकिन दुर्भाग्य वश ऐसा नहीं हो सका. क्योंकि, पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान एडिटिंग टेबल पर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने उस गाने को हटवा दिया था. इस बात का खुलासा सिंगर शान ने एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने शाहरुख की फिल्म में उनका  गाया हुआ गाना अगर काटा न गया होता तो वह उनके लिए बहुत इंपोर्टेंट होता. 
  

गलाटा इंडिया (Galatta India) से बात करते हुए सिंगर ने अपनी दिल की बात कहीं. उन्होंने कहा कि करियर के इस पड़ाव में डंकी की फिल्म का गाना उनके लिए सूरज और चांद जैसा था.

उन्होंने बताया कि शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम के बाद दोबारा से उनके फिल्म के लिए गाना गाना बहुत ही शानदार होता. श्रेया घोषाल के साथ गाए उस गाने में बहुत ही पोटेंशियल था.

फिल्म के रिलीज डेट के दिन शान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी भी दी थी. उन्होंने ट्वीट में बताया था कि श्रेया घोषाल के साथ गाया गया उनका गाना फिल्म का पार्ट नहीं. गाने को रिकॉर्ड किया गया था. शूट भी किया गया था लेकिन एडिटिंग के दौरान इसे हटाने का निर्णय लिया गया था.


डंकी में फिल्म में उनके गाने को जगह न मिल पाने से शान को भले ही थोड़ी निराशा हुई हो. लेकिन उन्हें मणिरत्नम के पोन्नियिन सेलवन: II में  एआर रहमान ने गाने का मौका दिया था. उस एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए शान ने कहा कि वह गाना गाना उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था.

शान ने इस गाने के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें एआर रहमान साहब से फिल्म पोन्नियिन सेलवन: II में उनके लिए गाने का प्रस्ताव मिला. इस गाने में रत्चसा मामने और बालामुरलीकृष्ण के बीच लड़ाई को दर्शाया गया था. यह गाना रैप की तरह लग रहा था. मैंने सोचा कि मुझे क्यों बुलाया है. मेरी आवाज बहुत ही सॉफ्ट थी. मैनें उन्हें मैसेज करते हुए कहा कि सर अब मैं इससे ज्यादा नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा करो. यह संभव है. वह मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था.