Darshan Raval Marriage: सिंगिंग इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने अपने जीवन की नई शुरुआत की है. उन्होंने अपनी लंबी दोस्ती को एक कदम आगे बढ़ाते हुए धरल सुरेलिया के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिंगर ने इस खुशी भरे मौके को अपने फैंस के साथ शेयर किया. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें पोस्ट की
शनिवार को दर्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की, जिसमें वह अपनी दुल्हन धरल सुरेलिया के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे. दोनों ने पारंपरिक कपड़े पहने थे और तस्वीरों में उनकी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के लिए प्यार साफ दिख रहा था. इन तस्वीरों में दोनों का प्यार और खुशी हर फ्रेम में नजर आ रही थी.
तस्वीरें साझा करते हुए दर्शन ने लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त हमेशा के लिए.' इस पोस्ट को देखते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. कमेंट्स में बधाइयों और प्यार भरे मैसेज की झड़ी लग गई. एक फैन ने लिखा, 'मम्मी!!!! मैं शरमा रहा हूं, हम सबको सब कुछ पता था, पर इंतजार कर रहे थे कि तुम कब पोस्ट करोगे'. दूसरे फैन ने लिखा, 'नो नजर, रावल को बधाई, आपके सुखी और स्वस्थ वैवाहिक जीवन की कामना करता हूँ'
धरल सुरेलिया की इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, उनको architecture और डिजाइनिंग में गहरा एक्सपीरियंस है. धरल ने CEPT, ETH, Babson और RISD जैसी पॉपुलर इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है. वह एक आर्किटेक्ट, डिजाइन एंटरप्रेन्योर और कलर एक्सपर्ट हैं. वहीं, दर्शन रावल अपनी शानदार गायकी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'जब तुम चाहो', 'मैं वो चांद' (तेरा सुरूर), 'खींच मेरी फोटो' (सनम तेरी कसम), 'चोगाड़ा' (लवयात्री), 'कमरिया' (मित्रों), 'ओढ़नी' " (मेड इन चाइना), "मेहरमा" (लव आज कल), "दिल जुलाहा" (लूडो) जैसे हिट गानों से लोगों का दिल जीता है.