menu-icon
India Daily

B Praak: कालकाजी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे से सहमे B Praak, कहा- पहली बार ऐसा देखकर हिल गया हूं..

B Praak: इस घटना के बाद हर कोई हैरान है वहीं गायक बी प्राक की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है जहां उन्होंने वीडियो के जरिए इस घटना पर अपना शोक जताया है और साथ ही ऐसी मुसीबतों को रोकने की गुजारिश भी की है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
b praak

हाइलाइट्स

  • कालकाजी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे से सहमे बी प्राक
  • बी प्राक ने गहरा दुख जताते हुए एक वीडियो शेयर किया है

नई दिल्ली: कल रात दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक दुखद घटना हुई जिसके बाद से हर कोई हैरान है. यह घटना बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक के परफॉर्मेंस के दौरान घटित हुई. खबरों की मानें तो धार्मिक कार्यक्रम के वक्त मंच ढह गया, जिसके बाद एक महिला की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल भी हो गए. अब इस घटना के बाद हर कोई हैरान है वहीं गायक बी प्राक की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है जहां उन्होंने वीडियो के जरिए इस घटना पर अपना शोक जताया है और साथ ही ऐसी मुसीबतों को रोकने की गुजारिश भी की है.

कालकाजी मंदिर में  घटित हुई घटना

आपको बता दें कि यह घटना 27 जनवरी की रात को कालकाजी मंदिर में  घटित हुई है जिसके बाद सिंगर B Praak ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिसमें वह काफी परेशान दिखाई दे रहे है और उन्होंने उन्होंने कहा, 'बहुत ही दुख हुआ और बहुत दुखी हूं मैं, दुखी मन से मुझे ऐसा लग रहा है क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने ये होते हुए, जहां पर मैं मेरी परफॉर्मेंस चल रही हो.'

सिंगर B Praak ने जताया दुख

सिंगर ने आगे कहा, 'मां कालका मंदिर में आज जो भी हुआ बहुत ही दुख की बात है और जिनको भी लगी जिनको भी चोटे आई हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो सब बहुत जल्दी ठीक हो जाएं.'

बी प्राक ने आगे कहा, 'और मैं आगे से यहीं कहूंगा कि प्रबंधन बहुत जरूरी है, प्रबंधन ने वहां मौजूद सभी लोगों को समझाया कि आप सब पीछे हो जाएं पर ये आप सब लोगों का मां के लिए और मेरे लिए प्यार है, पर हमें आगे से इस बात का ध्यान रखना होगा, बच्चों का, बुजुर्गों का, क्योंकि जान से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है और कभी हो ही नहीं सकता है तो हमें इसका बहुत ध्यान रखना है कि कभी किसी की जान पर ना आए.'