menu-icon
India Daily

पहलगाम अटैक से टूटे अरिजीत सिंह! बर्थडे वाले दिन सिंगर ने फैंस को किया मायूस, कैंसिल किया कॉन्सर्ट

सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपने कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी शेयर करके सभी को चौंका दिया है. अरिजीत ने यह कदम पहलगाम  में हुए हमले के बाद पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए उठाया है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pahalgam Attack
Courtesy: social media

Pahalgam Attack: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपने कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी शेयर करके सभी को चौंका दिया है. अरिजीत ने यह कदम पहलगाम  में हुए हमले के बाद पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए उठाया है. सिंगर ने यह फैसला इसीलिए लिया है क्योंकि अरिजीत इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.

अरिजीत सिंह ने चेन्नई कॉन्सर्ट किया रद्द

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अरिजीत ने एक पोस्ट फिर से शेयर की जिसे मूल रूप से इवेंट द्वारा शेयर किया गया था. 22 अप्रैल को हुए हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया है. डिस्ट्रिक्ट अपडेट्स द्वारा एक नोट में लिखा गया है, 'महत्वपूर्ण अपडेट, हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों ने, कलाकारों के साथ मिलकर, इस रविवार, 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले आगामी शो को रद्द करने का फैसला लिया है.'

arijit

arijit social media

पोस्ट में यह भी लिखा था कि टिकट खरीदने वाले लोगों को पूरा पैसा वापस मिलेगा. 'सभी टिकट धारकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद', इसके बाद अरिजीत ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ पोस्ट को फिर से शेयर किया.

पहलगाम में हुई घटना ने झकझोर दिया

इससे पहले सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, "पहलगाम में हुई दुखद घटनाओं ने हम सभी को बहुत झकझोर दिया है. हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए हैं."

26 लोगों की गई जान

पहलगाम हमले ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है, बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने हिंसा की निंदा की है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर दिनदहाड़े आतंकवादी हमला हुआ. हमलावरों ने कथित तौर पर धर्म के बारे में पूछताछ करने के बाद अनजान पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. बता दें कि इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.