नई दिल्ली: मशहूर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल को तो आप सब जानते ही होंगे. इनकी आवाज लोगों के कानों में मिश्री घोल देती है. अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीतने वाली सिंगर अब राजनीति में भी शामिल हो चुकी हैं. अनुराधा पौडवाल ने 16 मार्च को बीजेपी ज्वाइन किया.
दरअसल, अनुराधा ने नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह और मीडिया प्रमुख अनिल बालूनी की मौजूदगी में यह सदस्यता ली. अनुराधा के भजन को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इन्होंने एक से बढ़कर एक भजन गाए हैं जो कि काफी सुना जाता है.
अनुराधा ने साल 1973 में फिल्म 'अभिमान' से म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में अनुराधा ने संस्कृत श्लोक गाए थे, जिसको काफी पसंद किया गया था. इसके बाद अनुराधा ने कुछ और गाने गाए थे लेकिन इससे इन्हें कुछ खास फेम नहीं मिला.
अनुराधा ने साल 1983 में आई फिल्म 'हीरो' के गाने 'तू मेरा जानू है' को अपनी आवाज दी थी, इस गाने के बाद इनकी किस्मत खुल गई और इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनुराधा पौडवाल ने कई फेमस सिंगर के साथ गाने गाए जिसमें कुमार सानू, उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्य का नाम है.
अभी हाल ही में अनुराधा पौडवाल ने अयोध्या में रामलला प्राण के प्रतिष्ठा में भी भजन गाया था जिसकी काफी वीडियोज वायरल हुई थीं.