menu-icon
India Daily

डिप्रेशन के चलते अरमान मलिक के भाई अमाल ने तोड़ा घरवालों से नाता, पोस्ट में छलका सिंगर का दर्द

मशहूर सिंगर अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट से फैंस को हैरत में डाल दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया है कि वह अपने माता-पिता से नाता तोड़ रहे है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Singer Amaal Mallik Post
Courtesy: social media

Singer Amaal Mallik Post: मशहूर सिंगर अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट से फैंस को हैरत में डाल दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया है कि वह अपने माता-पिता से नाता तोड़ रहे है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया है. 

डिप्रेशन के चलते अरमान मलिक के भाई अमाल ने तोड़ा घरवालों से नाता

अमाल मलिक ने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपनी लड़ाई और अपने भाई अरमान मलिक के साथ खराब रिश्तों के बारे में खुलकर बात की और अपने माता-पिता को उनकी दूरी के लिए जिम्मेदार ठहराया. एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि वह अब अपने परिवार के साथ केवल किसी काम के लिए ही बात करेंगे. 

सिंगर अमाल ने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपने संघर्ष का खुलासा किया है और अपने परिवार से खुद को दूर करने के अपने फैसले की घोषणा की है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक इमोशनल नोट में अमाल ने पिछले कुछ सालों में अपने द्वारा सहे गए दर्द और अपने भाई अरमान मलिक के साथ खराब रिश्तों के बारे में बात की, जिसका दोष उनके माता-पिता पर है. उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार के साथ उनकी बातचीत पूरी तरह कगाम की वजह से ही होगी.

मेंटल हेल्थ पर हुआ बुरा असर

अमाल ने बताया कि उन्होंने संगीत इंडस्ट्री में कई सालों तक खूब मेहनत की है, पिछले एक दशक में 126 धुनें बनाई हैं. अपने प्रयासों के बावजूद उन्हें अपने परिवार द्वारा कमतर आंका गया, जिसने उनके मेंटल हेल्थ और आत्म-सम्मान को प्रभावित किया है. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता के कामों ही ने उनके और उनके भाई के बीच की दूरी में बहुत योगदान दिया है. 

अमाल ने कहा कि उन्होंने और अरमान ने म्यूजिक की इंडस्ट्री में अपनी पहचान को फिर से दिखाया है, जो किसी के भतीजे या बेटे के रूप में पहचाने जाने से आगे बढ़ गया है. उन्होंने आगे कहा, "लेकिन आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां मेरी शांति छीन ली गई है, इमोशनल रुप से और शायद आर्थिक रूप से भी मैं टूट चुका हूं, लेकिन यह मेरी चिंताओं में सबसे कम है. वास्तव में जो बात मायने रखती है वह यह है कि इन चीजों की वजह से मैं उदास हूं. हां मैं अपने कार्यों के लिए केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को मेरे प्रियजनों के कार्यों ने अनगिनत बार कम किया है, जिन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं."