Rathi Karthigesu का हुआ निधन, 87 साल की उम्र में सिंगापुर की प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर ने दुनिया को कहा अलविदा

Rathi Karthigesu: राठी कार्थिगेसु ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद कला के क्षेत्र में उदासी का माहौल है. राठी कार्थिगेसु एक बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर है जिन्होंने अपने इस कला से कई अवॉर्ड भी हासिल किया और हर कोई इनके डांस की तारीफ होती है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: कला के क्षेत्र से एक दुख की खबर सामने आ रही है. सिंगापुर की प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर राठी कार्थिगेसु का निधन हो गया है. इनके निधन की खबर से हर कोई दुखी और हैरान भी है. 

डांसर ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद कला के क्षेत्र में उदासी का माहौल है. राठी कार्थिगेसु एक बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर है जिन्होंने अपने इस कला से कई अवॉर्ड भी हासिल किया और हर कोई इनके डांस की तारीफ होती है.


दरअसल, डांसर राठी कार्थिगेसु ने 87 साल की उम्र में दिन सोमवार को अंतिम सांस ली है. राठी सिंगापुर के एक प्रभावशाली परिवार से आती है जिन्होंने भरतनाट्यम कर अपनी एक पहचान बनाई. 

राठी के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने सिंगापुर के जाने-माने न्यायाधीशों में से एक मुत्ताम्बी कार्थिगेसु से शादी की है और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम आनंद कार्तिगेसु है. आनंद कार्तिगेसु पेशे से वकील है.


आपको बता दें कि अभी हाल ही में राठी के पति की मृत्यु हुई थी जिसके बाद वह काफी दुखी हो गई थी. वहीं आपको बता दें कि इससे पहले साल 2006 में राठी ने अपने 46 साल के बेटे को भी खो दिया था. आपको बता दें कि भरतनाट्यम डांसर राठी कार्थिगेसु के निधन की वजह नहीं पता चल पाई है.

India Daily