menu-icon
India Daily

Sikandar Trailer: एक्शन, इमोशन और रोमांस से भरपूर है सिकंदर का ट्रेलर। रिलीज होते ही सलमान के फैंस बोले, '1000 करोड़ी क्लब में होगी शामिल'

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर आखिरकार जारी कर दिया गया है. ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च को ईद पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Sikandar Trailer
Courtesy: X

Sikandar Trailer: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर आखिरकार जारी कर दिया गया है. ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च को ईद पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

तीन मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर में 80 और 90 के दशक की हिंदी फिल्मों की झलक देखने को मिलती है. फिल्म में दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन का भरपूर तड़का लगाया गया है. फिल्म में सलमान खान एक ऐसे योद्धा की भूमिका में हैं, जो अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. 

ट्रेलर में एक्शन, डायलॉगबाजी और दमदार किरदार

ट्रेलर की शुरुआत एक 'वांटेड' बोर्ड से होती है, जिस पर सलमान की तस्वीर लगी है. लेकिन जल्द ही पता चलता है कि लोग उन्हें 'राजकोट का राजा', 'राजा साहब', 'संजय साहब' और 'सिकंदर साहब' जैसे नामों से जानते हैं. फिल्म की कहानी राजकोट से मुंबई तक फैली हुई है, जहां सत्यराज का किरदार एक भ्रष्ट राजनेता के रूप में सामने आता है. रश्मिका मंदाना फिल्म में सलमान की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं. 

लेकिन असली सवाल यह है कि सलमान का किरदार किन परिस्थितियों से गुजरता है? उनके जीवन में कौन-सा बड़ा हादसा होता है, जो उन्हें यह लड़ाई लड़ने पर मजबूर करता है? इन सभी सवालों का जवाब 30 मार्च को मिलेगा, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

मुरुगादॉस और सलमान की जोड़ी पहली बार साथ

'सिकंदर' में पहली बार सलमान खान और ए.आर. मुरुगादॉस की जोड़ी साथ आ रही है. इससे पहले मुरुगादॉस ने 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' में आमिर खान को निर्देशित किया था.

अपनी इस नई फिल्म को लेकर मुरुगादॉस ने कहा, "हालांकि यह फिल्म सलमान सर की पिछली फिल्मों से अलग है. इसमें कुछ अनूठी बातें हैं.  जैसे 'गजनी' में एक खूबसूरत प्रेम कहानी थी, वैसे ही इस फिल्म में भी पति-पत्नी के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया है.'

परिवार और रिश्तों पर भी फिल्म रखती है जोर

फिल्म के निर्देशक मुरुगादॉस ने इस बात पर भी जोर दिया कि 'सिकंदर' सिर्फ एक मसाला एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी छुपा है. उन्होंने कहा, 'आज के समय में लोग अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते हैं, चाहे वह उनके माता-पिता हों, जीवनसाथी हो या दोस्त. हम हमेशा अपने काम में बीजी रहते हैं. हालांकि यह फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल एंटरटेनर है, लेकिन इसमें एक खूबसूरत संदेश भी है.'