menu-icon
India Daily

Sikandar Trailer Launch: ट्रेलर से पहले सिकंदर के फैंस के लिए तोहफा, नए पोस्टर में सलमान खान के साख दिखीं फिल्म की पूरी कास्ट

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लेकिन इससे पहले जिस चीज के लिए फैंस एक्सइटेड हैं वह है फिल्म का ट्रेलर जो आज शाम 4 बजे रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही एक नया पोस्टर जारी किया. यह फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर दुनिया भर में रिलीज होने वाली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sikandar Trailer Launch
Courtesy: Instagram

Sikandar Trailer Launch: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लेकिन इससे पहले जिस चीज के लिए फैंस एक्सइटेड हैं वह है फिल्म का ट्रेलर जो आज शाम 4 बजे रिलीज किया जाएगा. गजनी के लिए मशहूर एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड इस फिल्म के मेकर्स ने रविवार को ट्रेलर लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही एक नया पोस्टर जारी किया. यह फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर दुनिया भर में रिलीज होने वाली है.

नए पोस्टर में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी सहित कलाकारों की टोली नजर आ रही है. यह पहली बार है जब मेकर्स ने पोस्टर के ज़रिए पूरी कास्ट का खुलासा किया है. अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने कैप्शन में लिखा है, 'बस अब मुड़ने की देर है. दिल थाम के बैठे हैं. बस कुछ घंटे बाकी हैं.' 

मोस्ट अवेटेड सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में शाम 4 बजे से शुरू होगा. सिकंदर, जिसमें सलमान को एक दमदार लेकिन करिश्माई अवतार में पेश किया जाएगा, को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है.

इसे हैदराबाद और मुंबई में शूट किया गया है और इसमें रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी. सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.