Sikandar Naache Out: सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. एक टीजर और दो गानों के बाद, मेकर्स ने अब फिल्म का एक नया ट्रैक रिलीज किया है जिसका नाम है सिकंदर नाचे. इस गाने को JAM8 और सिद्धांत मिश्रा ने कंपोज किया है और इसे सिद्धांत, अमित मिश्रा और अकासा ने गाया है.
सिकंदर नाचे में माशाल्लाह (एक था टाइगर) की वाइब्स हैं और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.ट्रैक का हुक लाइन तुरंत हमारा ध्यान खींचता है और हमें यकीन है कि लोग इस गाने पर नाचते हुए इसे गाएंगे.
सिर्फ ऑडियो ही नहीं, बल्कि वीडियो भी माशाअल्लाह वाइब के साथ है, लेकिन कह सकते हैं कि अहमद खान की कोरियोग्राफी ने सिकंदर नाचे को एक पायदान ऊपर ले लिया है. जुम्मे की रात के बाद, कोरियोग्राफर साजिद नाडियाडवाला और सलमान एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने के लिए साथ आए हैं. गाने में सलमान और रश्मिका के डांस मूव्स आपका ध्यान जरूर खींचेंगे.
साथ ही, सिकंदर नाचे का रंगीन सेट ईद पार्टी का माहौल देता है. इसलिए, फैंस डबल खुश हैं कि इस साल ईद पार्टियों में भाईजान के इस गाने को सुनेंगे.
एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड फिल्म, सिकंदर में काजल अग्रवाल भी एक अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी. साउथ की पसंदीदा एक्ट्रेस की झलक हमें होली के गाने बम बम भोले में देखने को मिली थी, हालांकि अभी तक फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार और काम को गुप्त रखा गया है.
अब, एक टीजर और तीन गानों के बाद, हमें यकीन है कि सलमान खान के फैंस भाईजान की फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने अभी तक सटीक रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है. हालांकि फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म इस साल ईद पर रिलीज हो सकती है, लेकिन तारीख की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह 30 मार्च को बड़े पर्दे पर आएगी. इसलिए, ये कहना गलत नहीं होगा की सिकंदर अपनी रिलीज से सिर्फ 12 दिन दूर है.