Salman Khan Sikandar Teaser: 'कायदे में रहो फायदे में रहो वरना श्मशान या..., एक्शन का फूल डोज देने आ गया सिकंदर का नया टीजर

जोरदार एक्शन के साथ सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर आउट हो गया है. टीजर हिंदी-फिल्मी स्टाइल की डायलॉगबाजी से भरा हुआ है. सलमान के साथ इसमें रश्मिका मंदाना और अभिनेता सत्यराज भी नजर आएंगे.

Grabbed from Sikandar Teaser video

Sikandar Teaser out: एक बार फिर से सलमान खान बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर का नया टीजर आज  गुरुवार को रिलीज किया गया है. फिल्म के टीजर ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी है. मेकर्स की मानें तो यह फिल्म एक्शन थ्रिलर का तड़का लगाते हुए नजर आएगी. 

इसमें सलमान खान हमेशा की तरह फिल्म में  विलेन को धोते हुए नजर आएंगे.  एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन मास एंटरटेनर होने का वादा करती है. इसमें रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

टीजर में क्या है?

टीजर की शुरुआत सलमान द्वारा अपने नाम के पीछे की कहानी सुनाने से होती है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, पता चलता है कि सलमान समाज को साफ करने के लिए यहां आए हैं. टीजर हिंदी-फिल्मी स्टाइल की डायलॉगबाजी से भरा हुआ है और इसमें रश्मिका मंदाना और अभिनेता सत्यराज का भी परिचय दिया गया है.

टीजर रिलीज से पहले फिल्म के निर्माताओं ने फैंस  को एक रोमांचक अपडेट दिया है इसकी वजह से फिल्म को लेकर उनमें और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ेगी.  निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इंतजार लगभग खत्म हो गया है. कल दोपहर 3:33 बजे सिकंदर फिल्म का टीजर देखने के लिए अपना रिमाइंडर सेट कर लें.'


साजिद नाडियाडवाला को गिफ्ट

कुछ दिन पहले, निर्माताओं ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के 58वें जन्मदिन के अवसर पर सलमान खान की विशेषता वाला एक नया पोस्टर भी जारी किया था. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सभी अद्भुत प्रशंसकों के लिए, आपका धैर्य हमारे लिए दुनिया से बढ़कर है. सिकंदर को मिले प्यार के बाद, साजिदनाडियाडवाला के जन्मदिन पर एक छोटा सा उपहार!'

सिकंदर में सलमान को एक दमदार लेकिन करिश्माई अवतार में दिखाया जाएगा और इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद और मुंबई में बड़े पैमाने पर की गई है.