menu-icon
India Daily

Sikandar Teaser: सलमान खान के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा सपेशल सरप्राइज, 'सिकंदर' में दिखेगा 'भाईजान' का जलवा

सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का टीजर उनके जन्मदिन के दिन, 27 दिसंबर को रिलीज होगा. यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 'सिकंदर' का टीजर सुबह 11:07 बजे रिलीज किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sikandar Teaser
Courtesy: Social Media

Sikandar Teaser: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने फैंस को हर मौके पर खास तोहफा देना नहीं भूलते. अब उनके बर्थडे पर फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज मिलने जा रहा है. सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का टीजर उनके जन्मदिन के दिन, 27 दिसंबर को रिलीज होगा. यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

सलमान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है, जिससे फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है. 'सिकंदर' का टीजर सुबह 11:07 बजे रिलीज किया जाएगा. सलमान का कहना है कि यह उनके बर्थडे पर फैंस के लिए उनका खास तोहफा है.

सिकंदर के पोस्टर का खास अंदाज

सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह फॉर्मल सूट पहने हुए और हाथ में भाला पकड़े नजर आ रहे हैं. उनका रफ और दमदार लुक फैंस के दिलों में उत्साह भरने के लिए काफी है. 

सलमान ने पोस्टर के साथ लिखा, 'दोबारा मिलते हैं कल सुबह 11:07 बजे। सिकंदर का टीजर कल आ रहा है.' उनके इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.

पोस्टर पर फैंस का रिएक्शन

सलमान के पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आ गया सबका बाप!'. दूसरे ने कमेंट किया, 'ओ माय गॉड, क्या लुक है सलमान खान!'. कई फैंस ने उन्हें अभी से बर्थडे विश करना शुरू कर दिया है.

फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू

'सिकंदर' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने प्रोड्यूस किया है और इसे डायरेक्ट एआर मुरुगडोस ने किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में है. यह फिल्म एक्शन और मनोरंजन से भरपूर होगी, जो फैंस के लिए किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगी.

हर साल ईद पर सलमान खान अपनी फिल्मों से सिनेमाघरों में तहलका मचाते हैं. हालांकि, साल 2024 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. लेकिन अब 'सिकंदर' के ऐलान और टीजर रिलीज की खबर ने फैंस के जोश को दोगुना कर दिया है. 'सिकंदर' को ईद 2025 पर रिलीज करने की योजना है. सलमान खान ने इस साल की शुरुआत में ही फिल्म की घोषणा कर दी थी, और तब से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है.