Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda: रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में खूब बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. बीते दिन ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने सलमान खान से कई सवाल किए जिसका जवाब भाईजान ने बखूबी दिया.
जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा?
जब सलमान खान स्टेज पर होते हैं, तो उनसे सबसे ज़्यादा बेबाक बयानों की उम्मीद की जा सकती है. हाल ही में सलमान से उनके और रश्मिका मंदाना के बीच लगभग 31 साल के बड़े उम्र के अंतर के बारे में पूछा गया. सलमान खान ने इस पर तीखा जवाब देते हुए कहा, 'लेकिन अगर हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है और यहां तक कि उसके पिता को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है, तो आपको क्या दिक्कत है भाई?'
उन्होंने चुटीले अंदाज में आगे रश्मिका की शादी के बारे में भी हिंट दिया और कहा कि वह उनकी बेटी के साथ भी काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'अब जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, बड़े स्टार हो जाएंगे, वो सब भी काम करेंगे ना. मम्मी की इजाजत तो मिल ही जायेगी, है ना?
शादी की अटकलों को मिली हवा
सलमान खान के इस बयान ने लोगों को हिंट दे दिया कि रश्मिका जल्द शादी करने जा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस बयान ने रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की अटकलों को और हवा दे दी है. पिछले काफी समय से दोनों के एक दूसरे के साथ होने की अफवाहें चल रही हैं. विजय और रश्मिका ने न तो इस रिश्ते की पुष्टि की है और न ही इस बारे में कोई सफाई है दी है.
गीता गोविंदम में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं रश्मिका और विजय
बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने गीता गोविंदम में स्क्रीन स्पेस शेयर किया. इसके बाद वे 'डियर कॉमरेड' में नजर आए. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को इंप्रेस किया और उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया.