Sikandar New Song: फिल्म 'सिकंदर' के तीसरे गाने में सलमान खान ने रश्मिका संग यूं लगाए ठुमके, 'सिकंदर नाचे' का टीजर आउट
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. डांस नंबर ज़ोहरा जबीन और बम बम भोले के बाद निर्माताओं ने एक और पार्टी सॉन्ग 'सिकंदर नाचे' का टीजर जारी किया है. इस गाने में सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है.
Sikandar New Song: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. डांस नंबर ज़ोहरा जबीन और बम बम भोले के बाद निर्माताओं ने एक और पार्टी सॉन्ग 'सिकंदर नाचे' का टीजर जारी किया है. इस गाने में सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है.
'सिकंदर नाचे' का टीजर आउट
अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा द्वारा गाए गए और समीर के बोलों के साथ 'सिकंदर नाचे' गाना कल यानी 18 मार्च को रिलीज होगा. इस ट्रैक में सलमान खान, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और कोरियोग्राफर अहमद खान किक के गाने जुम्मे की रात की सफलता के बाद फिर से साथ आए हैं. सलमान और रश्मिका के साथ थिरकते हुए यह ट्रैक पार्टी का अगला पसंदीदा बनने का वादा करता है. सिकंदर नाचे को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, "सिकंदर नाचे गाना कल रिलीज होगा."
शरमन कहते हैं कि उन्हें गाना बहुत पसंद आ रहा है और वे शूटिंग का भरपूर मज़ा ले रहे हैं. रश्मिका को डांस स्टेप्स सीखते हुए और अंतिम सीक्वेंस से पहले सलमान के साथ रिहर्सल करते हुए देखा जा सकता है. वह कहती हैं, "मुझे सलमान सर से बहुत कुछ सीखने की उम्मीद है और सेट पर उनकी ऊर्जा कमाल की है."
ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'सिकंदर'
ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, एक्शन से भरपूर यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. बता दें कि सलमान खान की 'सिकंदर' ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also Read
- Bindu Ghosh Dies: 76 साल की उम्र में तमिल एक्ट्रेस बिन्दु घोष का हुआ निधन, लंबे समय से लड़ रही थी जिंदगी की जंग
- Krrish 4: बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ को डायरेक्ट नहीं करेंगे राकेश रोशन? बोले- 'अब वक्त आ गया है...'
- कंगना रनौत को फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए नहीं चाहिए ऑस्कर? एक्ट्रेस क्यों बोलीं- 'अपना मूर्ख अवॉर्ड अपने पास रखें'