menu-icon
India Daily

Sikandar FIRST Reviews Out: सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने थिएटर्स में काटा गदर, सिकंदर देख फैंस ने दिए ऐसे रिव्यू

एआर मुरुगादॉस की डायरेक्ट की गई और साजिद नाडियाडवाला की निर्मित एक्शन थ्रिलर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ गए हैं. ईद-उल-फितर के मौके पर आज यानी 30 मार्च, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने अपने शानदार आगमन से अपने फैंस को खुश कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sikandar FIRST Reviews Out
Courtesy: Social Media

Sikandar FIRST Reviews Out: सलमान खान एआर मुरुगादॉस की डायरेक्ट की गई और साजिद नाडियाडवाला की निर्मित एक्शन थ्रिलर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ गए हैं. ईद-उल-फितर के मौके पर आज यानी 30 मार्च, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने अपने शानदार आगमन से अपने फैंस को खुश कर दिया है.

सोशल मीडिया पर उत्साह का माहौल है क्योंकि फैंस सिकंदर की तारीफ करते थक नहीं रहे, इसके मनोरंजक एक्शन सीक्वेंस, सलमान की दमदार परफॉर्मेंस और हाई-ऑक्टेन मनोरंजन के लिए. कई लोगों ने इसे सुपरस्टार की ओर से 'परफेक्ट ईद गिफ्ट' बताया है, और इस शानदार तमाशे और लोगों की पसंद की सराहना की है.

थिएटर्स ने फैंस का शानदार रिएक्शन

जैसे ही लोग फिल्म देखने थिएटर्स पहुंचे लोगों का शानदार रिएक्शन देखने को मिला, जिसमें सलमान के एंट्री सीन और जबरदस्त एक्शन के लिए दर्शकों ने तालियां बजाईं और सीटियां बजाईं. शुरुआत में फिल्म के रोमांचकारी स्टंट, आकर्षक डायलॉग और भावनात्मक गहराई को दर्शाया गया है, जो इसे एक मनोरंजक फिल्म बनाता है.   

इसमें रश्मिका मंदाना ने सैसरी का किरदार निभाया है, जो सलमान खान के साथ उनका पहला सहयोग है. फिल्म के दूसरे कलाकारों के बारे में बात करें तो इसमें काजल अग्रवाल, मंत्री प्रधान के रूप में सत्यराज, अमर के रूप में शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी शामिल हैं.

बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार सिकंदर

इस तरह की शानदार शुरुआत के साथ, सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार है. चाहे वह सलमान की करिश्माई उपस्थिति हो या एआर मुरुगादॉस का स्टाइलिश डायरेक्शन, फैंस पहले से ही भविष्यवाणी कर रहे हैं कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक होगी.

फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर संतोष नारायणन ने दिया है. साउंडट्रैक में 'ज़ोहरा जबीन', 'बम बम भोले', 'सिकंदर नाचे' और 'हम आपके बिना' जैसे गाने शामिल हैं, जो अपनी जीवंत रचनाओं और सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए पहले ही ध्यान आकर्षित कर चुके हैं.