menu-icon
India Daily

Sikandar Box Office Prediction Day 1: ईद पर फैंस को मिलेगी शानदार ईदी, ओपनिंग डे पर सलमान खान की 'सिकंदर' करेगी छप्परफाड़ कमाई!

ईद यानी 30 मार्च के दिन सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में फिल्म अपने ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई करने के लिए तैयार है. ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान-रश्मिका मंदाना ईद पर धमाल मचाने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sikandar Box Office Prediction Day 1
Courtesy: social media

Sikandar Box Office Prediction Day 1: ईद यानी 30 मार्च के दिन सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में फिल्म अपने ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई करने के लिए तैयार है. ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान-रश्मिका मंदाना ईद पर धमाल मचाने वाले हैं. साल 2023 की हिट फिल्म 'टाइगर 3' के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर सलमान खान की वापसी है.

ईद पर फैंस को मिलेगी शानदार ईदी

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शानदार रही है, जिसमें लगभग 2.2 लाख टिकटें बिक चुकी हैं, जो केवल हिंदी वर्जन के लिए हैं. इसका मतलब लगभग 6.46 करोड़ रुपये की कमाई है. ब्लॉक सीटों को भी शामिल करते हुए फिल्म लगभग 13.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. 

मौजूदा अनुमान के अनुसार 'सिकंदर' पहले दिन लगभग 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि यह 'टाइगर 3' के पहले दिन के कलेक्शन से करीब 18 करोड़ रुपये कम है, लेकिन सलमान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बेहतर परफॉर्म कर रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं किया था. दरअसल सलमान को 2017 में 'टाइगर जिंदा है' के बाद से सिनेमाघरों में कोई बड़ी हिट नहीं मिली है. 'भाईजान' को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

ओपनिंग डे पर सलमान खान की 'सिकंदर' करेगी छप्परफाड़ कमाई!

सलमान खान को अक्सर ईद के दौरान अपने फैंस का बेहतरीन सपोर्ट मिलता है, जो उनकी फिल्मों को बड़े पैमाने पर देखने आते हैं. पिछले कुछ सालों में सलमान के फैंस उनके काम से कुछ हद तक निराश हो गए थे. 'सिकंदर' की बात करें तो इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं, जो हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार परफॉर्म कर रही हैं. उनकी पिछली तीन फिल्में 'एनिमल', 'पुष्पा 2: द रूल', और 'छावा' ने मिलकर दुनिया भर में 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

'सिकंदर' में ये स्टार्स भी आएंगे नजर

फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन 'गजनी' के मशहूर निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आने वाले हैं.