Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने परफॉर्मेंस की वजह से लोगों के बीच काफी चर्चा पैदा करने में कामयाबी हासिल की है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि फिल्म ने अपने 8वें दिन भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
सलमान खान की 'सिकंदर' बनी 100 करोड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सिकंदर' ने रिलीज के आठवें दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए और कुल मिलाकर 102 करोड़ रुपये की कमाई हुई. वीकेंड पर अच्छी कमाई के कारण फिल्म की कमाई में मामूली बढ़ोतरी हुई. 'सिकंदर' ने रिलीज के दिन 26 करोड़ रुपये कमाए, जो कि 'छावा' के 31 करोड़ रुपये से काफी कम है. अपने पहले हफ्ते के आखिर तक 'सिकंदर' ने 90.25 करोड़ रुपये कमाए.
#HumAapkeBina Song Out Today!#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @arijitsingh @SameerAnjaan @NGEMovies @SKFilmsOfficial @ZeeMusicCompany @PenMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/mcW548t4db
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 28, 2025
'सिकंदर' के प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 'सिकंदर' केवल सात दिनों में 187.84 करोड़ रुपये के बेहतरीन कलेक्शन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रहा है. ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर एक एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और अन्य जैसे दिलचस्प कलाकार हैं. यह फिल्म एक भावुक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ता है.
30 मार्च को ईद वीकेंड पर रिलीज हुई थी 'सिकंदर'
गजनी फेम ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित 'सिकंदर' 30 मार्च को ईद वीकेंड पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, साथ ही काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में हैं. एक्शन से भरपूर इस ड्रामा को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.