Sikandar Box Office Collection Day 5: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने 30 मार्च को ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आज रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 90 करोड़ रुपये हो गया है.
100 करोड़ का आकंड़ा छूने से इतनी दूर 'सिकंदर'
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि शुक्रवार की रिलीज के बजाय एआर मुरुगादॉस निर्देशित यह फिल्म रविवार को ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन कमाई के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे जितनी दर्शकों को उम्मीद थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में फुस्स होती नजर आ रही है और अब यह सिंगल डिजिट नंबर तक फिसल गई है.
#Sikandar in Cinemas Tomorrow!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 29, 2025
BOOK YOUR TICKETS NOW! https://t.co/izJkamnaaU https://t.co/W4hrgrLMvv#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan… pic.twitter.com/i3U8sQPI2Y
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 30 मार्च को ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. आज रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे कुल कलेक्शन 90 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें इस फिल्म में सलमान ने पहली बार रश्मिका के साथ काम किया था. दुनिया भर के कलेक्शन को देखते हुए एक्शन फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 54 करोड़ रुपये से ओपनिंग की.