Sikandar Box Office Collection Day 3: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' तीन दिन में ही दम भरती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भले ही कुछ कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन सिकंदर ने दूसरे दिन अच्छा-खासा कलेक्शन किया था. अब फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सलमान की फिल्म फुस्स हो गई है.
तीन दिन बाद ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ हुई फुस्स!
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने घरेलू सर्किट में अपने तीसरे दिन अपनी कमाई में गिरावट देखी. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने मंगलवार को 19.20 करोड़ रुपये कमाए और अब इसका कुल कलेक्शन 74.5 करोड़ रुपये हो गया है.लंबे इंतजार के बाद एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार 30 मार्च को सिनेमाघरों में आ गई.
मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
ईद पर सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली मिली, लेकिन पहले सोमवार को इसमें थोड़ी तेजी देखी गई. हालांकि ईद के बाद फिल्म अपनी कमाई में तेजी लाने के लिए सांसे भरती दिखाई दे रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार 'सिकंदर' ने दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये कमाए और अपने पहले मंगलवार यानी तीसरे दिन में 19.5 करोड़ रुपये ही कमाए. जिससे फिल्म की कुल कमाई 74.5 करोड़ रुपये हो गई.
'द डिप्लोमैट' और 'एल2 एम्पुरान' को इस मामले में छोड़ा पीछे
हालांकि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर के रूप में विक्की कौशल की छावा और मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान को पीछे छोड़ गई.सलमान खान की फिल्म सिकंदर को कमाई के मामले में और मजबूत पकड़ बनानी होगी. हालांकि जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' और मलयालम इंडस्ट्री में मोहनलाल और पृथ्वीराज की 'एल2 एम्पुरान' से कड़े मुकाबले के बीच फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है.
क्या है फिल्म 'सिकंदर' की कहानी?
सिकंदर राजकोट के शाही परिवार के आखिरी वारिस राजा साहब की कहानी है, जो अपने लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है, लेकिन गुंडों से निपटने के अपने हिंसक तरीकों के कारण उसे लगातार धमकियों का सामना करना पड़ता है. जब उसका सामना प्रतीक बब्बर के किरदार से होता है, जो एक शक्तिशाली राजनेता का बेटा है, तो उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है. बदला लेने के लिए, राजनेता राजा साहब को खत्म करने का प्लान बनाता है, जिससे उसकी जान को खतरा हो जाता है.