Sikandar Box Office Collection Day 2: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने ईद के मौके पर आंधी कलेक्शन कर लिया है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 यानी बीते रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन थ्रिलर को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. यह सलमान खान की सबसे मच अवेटेड फिल्म थी क्योंकि उन्होंने 2 साल बाद ईद पर रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी नजर आ रहे हैं.
सिकंदर ने दूसरे दिन किया आंधी कलेक्शन
ईद पर सलमान खान की फिल्म ने वसूल लिए इतने नोट
रविवार को रिलीज हुई सिकंदर ने भले ही पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की है. चलिए जानते हैं कि सिकंदर ने दूसरे दिन कितने नोट बटोरे है. रिलीज के पहले दिन 'सिकंदर' ने देशभर में लगभग 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ईद पर सलमान खान अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई में बढ़त बनाई.
दो दिन में हुई 50 करोड़ के पार
रिलीज के दूसरे दिन यानी रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में 29 करोड़ रुपये कमाए. दो दिनों में 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है. बता दें कि यह फिल्म भारत में 5,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10-15 करोड़ के बीच है. इसके साथ ही इसने अब तक कुल 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि सिकंदर पहले सोमवार के विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के कलेक्शन को पार करने में कामयाब रही है.
विक्की की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा ने अपने पहले सोमवार को 24 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान की फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 55 करोड़ रुपये कमाए, यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पहले सोमवार को कमाई करने वाली 2025 की एकमात्र फिल्म बन गई है. हालांकि सलमान की पिछली फिल्मों ने उनकी हालिया ईद रिलीज़ से बेहतर कमाई की है.