menu-icon
India Daily

Sikandar Box Office Collection Day 12: सनी देओल की 'जाट' को पछाड़ने में नाकाम हुई 'सिकंदर', 12वें दिन लाखों में सिमटी कमाई

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की हालत 'जाट' के आते ही और ज्यादा बुरी हो चुकी है. फिल्म ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लाखों में कमाई की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sikandar Box Office Collection Day 12
Courtesy: social media

Sikandar Box Office Collection Day 12: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की हालत 'जाट' के आते ही और ज्यादा बुरी हो चुकी है. फिल्म ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लाखों में कमाई की है. सलमान खान की एक्शन ड्रामा 'सिकंदर' से ईद के मौके पर रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद थी. हालांकि फैंस की उम्मीदों के बावजूद फिल्म भाईजान की पिछली रिलीज के बॉक्स ऑफिस नंबरों को पार करने में भी फेल हो गई है. 

सनी देओल की 'जाट' को पछाड़ने में नाकाम हुई 'सिकंदर'

सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने 12वें दिन 0.65 करोड़ रुपये कमाए, जो अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन है. अब भारत में कुल कलेक्शन 107.71 करोड़ रुपये है. भारत में अपने स्ट्रगल के बावजूद 'सिकंदर' ने रिलीज के पहले नौ दिनों के अंदर दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं सनी देओल की 'जाट' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिस वजह से 'सिकंदर' को बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

12वें दिन लाखों में सिमटी कमाई

अपने पहले दिन 'सिकंदर' ने 26 करोड़ रुपये कमाए थे, जो कि 'छावा' की तुलना में उम्मीद से कम था, हालांकि दूसरे हफ्ते में कमाई में ज्यादा उछाल नहीं देखा गया इसके बाद फिल्म की कमाई नीचे खिसकती गई. सलमान खान के फैंस शुरू में एक्साइटेड थे, लेकिन कई लोगों ने फिल्म को आखिर में कमजोर बताया. इसके अलावा फिल्म को 'एल2 एम्पुरान' जैसी कई बड़ी रिलीज से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन थे.

सिकंदर के बारे में अधिक जानकारी सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर सहित कई बेहतरीन सहायक कलाकार भी हैं.