menu-icon
India Daily

सिकंदर और एल2: इम्पुराण के तूफान में शाहरुख खान उतारेंगे अपनी नैया, आज सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी किंग खान की यह फिल्म

कुछ समय पहले कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी. अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ रहा है, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म डर, जो शुक्रवार यानी 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि डर का मजा आपको मल्टीप्लेक्स थिएटर पीवीआर, आईनॉक्स और मिराज सिनेमा में ही मिलेगा. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
ShahRukh Khan Re-Release Film
Courtesy: Social Media

Shah Rukh Khan Re-Release Film: मोहनलाल की एल2: इम्पुराण और सलमान खान की सिकंदर के बीच कल एक और सुपरस्टार अपनी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में गर्दा मचाने के लिए तैयार है. ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. लेकिन गलतफहमियां न पालें, उनकी कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी, बल्कि एक पुरानी फिल्म को फिर से री-रिलीज किया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं 1993 की फिल्म डर की, जिसमें शाहरुख एक ऐसे विलेन के रोल में दिखाई दिए थे जिसने अहम किरदारों को पीछे छोड़ दिया था.

कुछ समय पहले कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी. अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ रहा है, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म डर, जो शुक्रवार यानी 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि डर का मजा आपको मल्टीप्लेक्स थिएटर पीवीआर, आईनॉक्स और मिराज सिनेमा में ही मिलेगा. 

दोबारा रिलीज हो रही है शाहरुख की फिल्म

किंग खान की फिल्म फिर से नेशनल चांसेस में लौट रही है. यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर डर की दोबारा रिलीज की घोषणा की है. डर से पहले शाहरुख खान की वीर-जारा और कल हो ना हो जैसी फिल्में भी बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज हुई थीं.

यश चोपड़ा की फिल्म डर हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एंटी हीरो का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा डर में सनी देओल और जूही चावला जैसे फिल्मी सितारे भी अहम रोल में मौजूद थे. आपको बता दें कि डर 1993 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है. हालांकि, इस फिल्म ने शाहरुख और सनी के बीच दुश्मनी भी पैदा की जो 16 साल तक जारी रही.

16 सालों से एक एक्टर से बात नहीं करते किंग खान

सनी को इस बात से परेशानी थी कि फिल्म में शाहरुख खान के खलनायक के रोल को महिमामंडित किया जा रहा है. सेट पर, वह और डायरेक्टर फिल्म के अंतिम दृश्य को लेकर सार्वजनिक रूप से बहस में पड़ गए, जिसके दौरान उन्होंने बदलाव का प्रस्ताव रखा. आप की अदालत में सनी को कहते सुना गया था कि, 'उस दृश्य को लेकर यश चोपड़ा के साथ मेरी तीखी बहस हुई. मैंने यह साफ किया कि, फिल्म में, मैं एक कमांडो अधिकारी हूं. यह लड़का मुझे इतनी आसानी से कैसे हरा सकता है जबकि मेरा चरित्र कुशल और फिट है? अगर मैं उसे नहीं देख सकता, तो वह मुझे हरा सकता है. अगर वह मुझे घूरते हुए चाकू मार सकता है तो मुझे कमांडो नहीं माना जाएगा. मैं इतना गुस्से में था कि मैंने अपने हाथ अपनी जेबों में डाल लिए. मैं इतना गुस्से में था कि मैं तुरंत भूल गया कि मैंने अपने हाथों से अपनी पैंट फाड़ी है,'.

ऐसा कहा जाता है कि घटना के बाद सनी ने शाहरुख से 16 साल तक बात नहीं की. गदर 2 की रिलीज तक, जहां शाहरुख न केवल अपनी पत्नी गौरी के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुए, बल्कि टीम को शुभकामनाएं भी दीं.