Hyderabad Central University Land Row: 'सिकंदर' एक्ट्रेस ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुलिस के बीच 400 एकड़ वन भूमि को साफ करने को लेकर हुई झड़प पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने इस हो रहे बवाल को बिल्कुल भी सही नहीं बताया है. रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर इस बारे में अपनी राय रखी है.
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में मचे बवाल के बीच छात्रों के सपोर्ट में आईं रश्मिका मंदाना
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में वन भूमि के विकास को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने प्रदर्शनकारी छात्रों के सपोर्ट में आवाज उठाई है. इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर उन्होंने उनके मुद्दे का सपोर्ट किया और कहा कि जो चल रहा था 'वह सही नहीं था.' रश्मिका मंदाना ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी भूमि विवाद पर बात की. एक पोस्ट शेयर करते हुए रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैंने अभी यह देखा.. दिल टूट गया. मुझे खेद है लेकिन यह सही नहीं है.. यह ठीक नहीं है.'
पोस्ट में टूटा हुआ दिल किया शेयर
रश्मिका मंदाना ने टूटे हुए दिल का एक इमोजी भी शेयर किया. 'सिकंदर' एक्ट्रेस का सपोर्ट विश्वविद्यालय के पास चल रहे इस भूमि विवाद पर अधिक ध्यान आकर्षित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा. उन्होंने इस मुद्दे के बारे में एक पोस्ट भी शेयर किया.
हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय भूमि विवाद क्या है?
तेलंगाना सरकार वन भूमि को साफ करके उसकी जगह सूचना प्रौद्योगिकी पार्क विकसित करना चाहती है. एचसीयू के छात्र और पर्यावरण कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के बगल की भूमि पर बुलडोजर चलाने का विरोध कर रहे हैं. 30 मार्च की रात को जमीन खाली करने के लिए बुलडोजर आ गए, तब से छात्र विरोध कर रहे हैं और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिस तरह से छात्रों को गिरफ्तार किया गया, उसने भी ध्यान खींचा है, क्योंकि छात्रों ने कहा है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे.
Andddd the wait is over! #SikandarTrailer is out on 23rd March 🥳💃💃💃#Sikandar In cinemas 30th March@BeingSalmanKhan In #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna… pic.twitter.com/H6qPFUNQ4A
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) March 21, 2025
वहीं इस साल हाई-प्रोफाइल फिल्में 'छावा' और 'सिकंदर' की रिलीज़ के बाद से ही रश्मिका एक बार फिर से चर्चा में हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ हॉरर कॉमेडी 'थामा' और तेलुगु फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' और 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' शामिल हैं.