नई दिल्ली: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) के पेरेंट्स को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि उनके घर एक नन्हे मेहमान का जन्म होने वाला है. अब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने बच्चे को जन्म दे दिया है.
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद बलकौर सिंह यानी मूसेवाला के पिता ने दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी गोद में एक बच्चा दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी हुई है.
इस फोटो को शेयर करते हुए बलकौर सिंह ने लिखा- 'शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है. भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं.'
जैसा कि हम सब जानते हैं कि 29 मई 2022 का वो दिन जब मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेन्स विश्नोई और गोल्डी बराड़ के शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी को घेरकर उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाई जिस कारण सिंगर की वहां पर मौत हो गई.