menu-icon
India Daily

Sidhu Moosewala Father: बच्चे को वैध साबित करने के सबूत मांग रही 'मान सरकार', मूसेवाला के पिता का बड़ा आरोप

Sidhu Moosewala Father: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने दूसरे बेटे के जन्म के बाद पंजाब सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
sidhu

नई दिल्ली: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां ने अभी हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने दी थी. उन्होंने फोटो शेयर कर बताया था कि उनके घर में बच्चे का जन्म हुआ है जिसके बाद उनको काफी बधाईयां मिली.

अब अपने दूसरे बेटे के जन्म के बाद बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग 2 साल बाद उनकी मां चरण कौर ने एक बच्चे को जन्म दिया है. अब बलकौर सिंह ने एक्स(ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है और पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है.

मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर लगाया आरोप

बलकौर सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा, “वाहेगुरु के आशीर्वाद के कारण, हमें अपना शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) वापस मिल गया.” लेकिन सरकार सुबह से ही मुझे परेशान कर रही है, मुझसे बच्चे के दस्तावेज़ दिखाने को कह रही है. वे यह साबित करना चाहते हैं कि यह बच्चा वैध है.

मूसेवाला के पिता ने आगे कहा- “मैं सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध करना चाहता हूं कि जब तक मेरी पत्नी का इलाज नहीं हो जाता. मैं यहीं का हूं और आप मुझे (पूछताछ के लिए) जहां भी बुलाएंगे, मैं आऊंगा...मैं सभी कानूनी दस्तावेज मुहैया कराऊंगा,''