तय थी Sidhu Moose Wala की मौत! बिग बॉस 18 के तजिंदर बग्गा के खुलासे ने उड़ाए होश

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट तजिंदर पाल सिंह बग्गा इन दिनों घर में अपने आगमन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. रजत दलाल के साथ अपनी बहस के बाद एक बार फिर तजिंदर खबरों में हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया की पंसबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की भविष्यवाणी 8 दिन पहले की जा चुकी थी. और सिंगर को देश छोड़ने की भी सलाह दी गई थी.

Social Media
Babli Rautela

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट तजिंदर पाल सिंह बग्गा इन दिनों घर में अपने आगमन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले एपिसोड में, उन्होंने रजत दलाल के साथ बाइक विवाद को लेकर बात की जो देख ही देखते बहस में बदल गई. दोनों के बीच बात तेजी से बढ़ी और रजत दलाल ने बातचीत खत्म करते हुए तजिंदर से कहा, 'भूत बना दूंगा.'

यह बिग बॉस 18 की पहली लड़ाई थी जिसने ये तो हिंट दे दिया कि तजिंदर इस सीजन के सुर्खियों में रहने वाले कंटेस्टेंट में से एक होने वाले हैं.अब, रजत दलाल के साथ अपनी बहस के बाद, तजिंदर बग्गा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जब उन्होंने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसे वाला की दुखद मौत के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बग्गा ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या पर किया खुलासा

गुणरत्न सदावर्ते के साथ बातचीत में, तजिंदर ने अपने ज्योतिषी मित्र रुद्र के बारे में बताया, जो सिद्धू मूसवाला की मौत से कुछ दिन पहले उनसे मिले थे. तजिंदर ने बताया कि उन्होंने रुद्र और सिद्धू की एक साथ तस्वीर देखी और पंजाबी सिंगर से उनकी मुलाकात के बारे में अपने दोस्त से पूछने से खुद को रोक नहीं पाए.

उन्होंने कहा, 'शुरू में, वह ज्योतिष पर यकीन नहीं करते थे, लेकिन उनका दोस्त रुद्र, जो एक ज्योतिषी हैं, ने उनका नज़रिया बदल दिया. तजिंदर ने कहा, मुझे सिद्धू मूसेवाला के साथ उनकी एक तस्वीर मिली और मैं उनकी मुलाकात के बारे में पूछे बिना नहीं रह सका.'

सिद्धू मूसेवाला को दी थी चेतावनी

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने दोस्त रुद्र से सिद्धू मूसवाला से उनकी मुलाकात के बारे में बात की, तो ज्योतिषी ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. तजिंदर ने खुलासा किया कि उनके ज्योतिषी मित्र रुद्र ने सिद्धू मूसवाला को एक अनहोनी के बारे में चेतावनी दी थी और उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी थी. रुद्र के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए उन्होंने बताया, 'मैं यह जानकर हैरान रह गया कि सिद्धू को ज्योतिष में विश्वास था. मेरे दोस्त ने बताया कि सिद्धू ने उसके साथ चार घंटे बिताए, जिसके दौरान उसे आसन्न खतरे के कारण देश छोड़ने पर विचार करने की सलाह दी गई. जब मैंने आगे जांच की, तो रुद्र ने बताया कि ज्योतिष किसी के जीवन के लिए खतरे की सीधे भविष्यवाणी नहीं कर सकता है, लेकिन उसने सिद्धू को देश छोड़ने की चेतावनी देने के लिए मजबूर महसूस किया.'

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि रुद्र की सलाह मिलने के बाद सिद्धू मूस वाला ने कुछ समय के लिए देश छोड़ने का लगभग फैसला कर लिया था. हालांकि, किसी वजह से वह भारत नहीं छोड़ सका. दुर्भाग्य से, सिद्धू मूस वाला की रुद्र से मुलाकात के आठ दिन बाद, 29 मई, 2022 को दिनदहाड़े कुछ गुंडों ने हत्या कर दी.