नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. थोड़े दिन पहले इसका पोस्टर रिलीज किया गया था. अब मेकर्स ने फिल्म का शानदार टीजर शेयर किया है. टीजर में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक से बढ़कर एक एक्शन देखने को मिलेंगे.
वहीं फिल्म योद्धा के टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- 'हमने उड़ान भर दी है.. आप सभी इस हाई ओक्टेन ड्रामा के एक्शन के लिए तैयार हो जाइए.' फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये टीजर 1 मिनट का है जिसकी शुरुआत में दिखाया जाता है कि कैसे प्लेन को आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया है और योद्धा के रूप में नजर आने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा हाईजैक हुए प्लेन को कैसे बचाते हैं.
टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा बंदूक की गोलियों और घूसे लातों से आतंकियों के छक्के छुड़ाते दिखाई दे रहे हैं. टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सब इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी दिखाई देने वाली हैं. वहीं इन दोनों के अलावा योद्धा में राशि खन्ना भी मुख्य रोल में नजर आएंगी.
टीजर को देख फैंस भी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा काफी बेहतरीन टीजर है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सिड की सुपरहिट फिल्म होने वाली है. वहीं कुछ यूजर्स को सिद्धार्थ का एक्शन अंदाज काफी भा रहा है.