Sidharth Malhotra Birthday: कभी नौकरी ढूंढने के लिए खाई थी दर-दर की ठोकरें, आज 172 करोड़ का मालिक है ये एक्टर, पहचाना?
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपनी पहचान बनाने से पहले इस इंडस्ट्री में आने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना किया है. आज हम ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होंने फेम मिलने से पहले नौकरी ढूंढने के लिए भी काफी दर-दर की ठोकरें खाई है.
Sidharth Malhotra Birthday: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपनी पहचान बनाने से पहले इस इंडस्ट्री में आने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना किया है. आज हम ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होंने फेम मिलने से पहले नौकरी ढूंढने के लिए भी काफी दर-दर की ठोकरे खाई है. जी हां हम बात कर रहे है एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की, जो 16 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है.
कभी नौकरी ढूंढने के लिए खाई थी दर-दर की ठोकरें
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी साल 1985 को दिल्ली में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. सिद्धार्थ की फैमिली में उनके पापा सुनील मल्होत्रा और मां रीमा मल्होत्रा और उनके एक भाई हैं और उनका पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है. सिद्धार्थ आज इंडस्ट्री के भले ही काफी पॉपुलर स्टार हैं, लेकिन एक्टर ने इस मुकाम पर अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है.
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2012 में किया था. एक्टर की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी. जिसमें उनके साथ वरुण धवन और आलिया भट्ट भी थी. इसके बाद सिद्धार्थ के करियर की गाड़ी पटरी पर दौड़ पड़ी और उन्होंने हंसी तो फंसी, ब्रदर्स, एक विलेन, बार-बार देखो, कपूर एंड सन्स, जेंटलमैन के अलावा कई सारी फिल्मों में काम किया. सिद्धार्थ की आखिरी फिल्म योद्धा थी. हालांकि इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास लगभग 20 मिलियन डॉलर संपत्ति है.