पैरेलल सिनेमा के जनक श्याम बेनेगल पंचतत्व में विलीन, अंतिम विदाई में उमड़ा पूरा बॉलीवुड
पैरेलल सिनेमा के जनक फिल्मकार श्याम बेनेगल का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम विदाई के दौरान उन्हें तीन बंदूकों की सलामी दी गई
Shyam Benegal Funeral: भारतीय सिनेमा जगत के अजीज सितारे फिल्मकार श्याम बेनेगल का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम विदाई के दौरान उन्हें तीन बंदूकों की सलामी भी दी गई. बता दें, सोमवार 23 दिसंबर को मशहूर फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का निधन हो गया था. उनके निधन की खबर के साथ ही पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई थी. श्याम बेनेगल का निधन सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.
मंगलवार 24 दिसंबर को उनके अंतिम दर्शन के दौरान हिंदी सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां पहुंची. इस दौरान सभी ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. उनके अंतिम संस्कार के दौरान गुलजार साहब भी वहां मौजूद रहे. उनके अलावा फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी श्याम बेनेगल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. बॉलीवुड की अन्य हस्तियां, जिनमें सिंगर इला अरुण, विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स को फिल्मकार की आखिरी विदाई में देखा गया. फिल्मकार श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार का वीडियो इंटरनेट पर जमकर सामने आ रहा है और वायरल हो रहा है.
पंचतत्व में विलीन हुए श्याम बेनेगल
बता दें, बेनेगल के अंतिम संस्कार के दौरान फिल्मी जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं. रजित कपूर और कुलभूषण खरबंदा निर्देशक को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थे. इनके अलावा फिल्म अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह अपने बेटे विवान शाह के साथ श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार में मौजूद रहीं. निर्देशक हंसल मेहता, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, अभिनेता बोमन ईरानी, गीतकार-लेखक जावेद अख्तर, कुणाल कपूर और अनंग देसाई भी मौजूद थे.
श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार में उमड़ा बॉलीवुड
बता दें कि फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल ने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम बेनेगल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की पुष्टि उनके परिजनों ने की थी, जिसके मुताबिक सोमवार 23 दिसंबर शाम करीब 6.30 बजे मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. श्याम बेनेगल की बेटी पिया बेनेगल ने मीडिया से ये जानकारी शेयर की. फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन की खबर बाहर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई.