टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने दो शादी की, और दोनों ही शादियां इनकी नहीं चली. श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी जो कि पलक तिवारी के पिता हैं. राजा चौधरी और श्वेता में जब लड़ाईयां ज्यादा बढ़ने लगी तो दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजा ने श्वेता से तलाक के वक्त बेटी पलक की बजाय प्रॉपर्टी को चुना था.
बता दें कि श्वेता और राजा चौधरी ने शादी के 9 साल बाद एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया. साल 2007 में श्वेता ने अपने एक्स पति राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी फाइल की थी और दोनों का साल 2012 में तलाक हुआ.
खबरों की मानें तो, श्वेता ने बताया कि राजा ने एक शॉकिंग डिमांड की थी उसके बाद उन दोनों का तलाक हुआ. एक्ट्रेस ने बताया कि राजा ने अपनी बेटी को न चुनकर बल्कि वन बेडरूम सेट फ्लैट को चुना जिसकी कीमत 93 लाख थी. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उस फ्लैट को राजा और श्वेता ने मिलकर खरीदा था. राजा चौधरी की डिमांड फ्लैट दे दो तब तलाक दूंगा. इस पर श्वेता ने शर्त रखी कि फिर राजा चौधरी अपनी बेटी से कभी नहीं मिल पाएंगे लेकिन अगर उनकी बेटी पलक चाहेंगी तभी वो मिल सकते हैं. इसके बाद राजा चौधरी और पलक तिवारी का साल 2012 में तलाक हो गया.
इसके बाद पलक तिवारी ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की जिससे एक्ट्रेस का बेटा हुआ. हालांकि, अभिनेत्री की अभिनव संग भी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया. अब अभिनेत्री अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.