Vishal Aditya Singh and Shweta Tiwari: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह हाल ही में सोशल मीडिया पर तब चर्चा में आए जब उनकी शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखाने वाली मॉर्फ्ड तस्वीरें ऑनलाइन वायरल होने लगीं. अब, विशाल ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया और खुलासा किया है कि उन्होंने इस पूरे मामले को आराम से देखा. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने कबूल किया कि उन्हें ये सब काफी मजेदार लगा और वे इस फालतु ध्यान से बेपरवाह हैं.
बातचीत के दौरान, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें भी शादी की फर्जी तस्वीरें मिलीं. विशाल ने कहा, 'हां, मैंने भी तस्वीरें देखी हैं और ईमानदारी से कहूं तो मैं बस हंस सकता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग जो भी सोचना चाहें, सोचेंगे. श्वेता और मैं अपने रिश्ते के बारे में सच्चाई जानते हैं, मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए? जो भी हमें जानता है, वह समझता है कि मैं उसे 'मां' कहता हूं और हम एक बेहतरीन रिश्ता साझा करते हैं. ये वायरल तस्वीरें मुझे परेशान नहीं करतीं, बस मुझे हंसाती हैं.'
यह पहली बार नहीं है जब श्वेता और विशाल के रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा हुई हो. कुछ समय पहले, दोनों अपने करीबी रिश्ते और सोशल मीडिया पर मजाक-मस्ती के कारण एक-दूसरे से जुड़े थे. वायरल तस्वीर के बारे में तस्वीरों में श्वेता लाल साड़ी में दुल्हन के रूप में और विशाल दूल्हे के रूप में दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में श्वेता अपने बगल में खड़े विशाल के साथ हस्ताक्षर करती हुई दिखाई दे रही हैं और दूसरी तस्वीर में वे माला बदलने के बाद साथ में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरें देख कर ऐसा लगता है कि श्वेता और विशाल के चेहरे उनकी शादी की तस्वीरों में स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद के चेहरों पर लगाए गए हैं.
श्वेता तिवारी की शादी पहले राजा चौधरी से हुई थी जिनसे उनकी एक बेटी पलक तिवारी है. उन्होंने शादी के नौ साल बाद 2007 में तलाक के लिए अर्जी दी. श्वेता ने दावा किया कि राजा की शराब की लत और घरेलू हिंसा की वजह से उनके रिश्ते में खटास आ गई थी.
इसके बाद श्वेता ने तीन साल तक डेटिंग करने के बाद 13 जुलाई 2013 को अभिनव कोहली से शादी कर ली. उनका एक बेटा रेयांश कोहली है. अगस्त 2019 में, उन्होंने अभिनव पर अपने और अपनी बेटी के प्रति उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई.