menu-icon
India Daily

Shweta Tiwari Ex-Husband: श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा चौधरी को अपनी इस गलती का है सबसे ज्यादा अफसोस! एक्टर ने किया खुलासा

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा चौधरी अब ऐतिहासिक कॉमेडी सीरीज 'तेनाली रामा' की तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने यह भी बताया कि शराब ने उनकी जिंदगी और परिवार को कैसे प्रभावित किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shweta Tiwari Ex-Husband:
Courtesy: social media

Shweta Tiwari Ex-Husband: टीवी की टॉप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स पति और एक्टर राजा चौधरी रियलिटी शो 'बिग बॉस 2' में नजर आ चुके हैं, जहां वे पहले रनर अप रहे थे, अब वे अपने अभिनय के सफर में एक और छलांग लगाने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में अभिनेता ने ऐतिहासिक कॉमेडी सीरीज़ तेनाली रामा के लिए एक भूमिका हासिल की है, जहां वे चौदपा राया का किरदार निभाएंगे.

 श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा चौधरी को अपनी इस गलती का है सबसे ज्यादा अफसोस!

राजा चौधरी की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही है.  जिसमें श्वेता तिवारी से उनका हाई-प्रोफाइल तलाक और शराब की लत से संघर्ष जुड़ा हुआ है. ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में राजा ने कहा कि उनके जीवन के आसपास के विवादों ने उनके अभिनय पर भारी असर डाला है और उनका मानना ​​​​है कि उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुपात में काम नहीं मिला है, जिसका मुख्य कारण मीडिया द्वारा बनाई गई उनकी इमेज है. 

एक्टर का छलका दर्द

अभिनेता कहते हैं "मुझे नहीं लगता कि मुझे उतना काम मिला है, जितना मैं चाहता था, शायद मेरे इर्द-गिर्द नकारात्मक प्रचार की वजह से, जो लोग मुझसे कभी नहीं मिले, उन्हें लगता है कि मैं हमेशा मुश्किलें खड़ी करता रहता हूं. अगर मैंने वाकई मुश्किलें खड़ी की होतीं, तो तेनाली रामा के निर्माता मुझे वापस क्यों लाते? हां, लोगों ने मुझे जिस तरह से देखा, उसके कारण मुझे पेशेवर रूप से नुकसान उठाना पड़ा."

कई सालों तक शराब से दूर रहने का किया था फैसला

राजा ने शराब के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने कई सालों तक शराब से दूर रहने का फैसला किया है. उन्होंने पिकलबॉल में एक नया जुनून खोजकर शराब की लत से अपनी लड़ाई पर काबू पाया, जिससे उन्हें अपनी एनर्जी को वापस लाने में मदद मिली है.