menu-icon
India Daily

शराब की लत की वजह से श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा चौधरी के करियर का हुआ था सत्यनाश, तहस-नहस हुई थी जिंदगी

श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा चौधरी ने बताया कि शराब की लत ने उनकी जिंदगी को किस तरह से उजाड़ दिया था. हाल ही में एक्टर ने अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shweta Tiwari ex Husband Raja Chaudhary
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Shweta Tiwari ex Husband Raja Chaudhary: श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा चौधरी ने शराब की लत से अपनी लड़ाई के बारे में बात करते हुए कहा, 'इसने मेरी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया और मैं परिस्थितियों को उस तरह से नहीं संभाल पाया जैसा मुझे करना चाहिए था.' साल 2021 से शराब से दूर रहने वाले राजा ने बताया कि उनकी लत से उनके माता-पिता की परेशानी ने उन्हें बदलाव के लिए प्रेरित किया. बता दें कि श्वेता ने घरेलू हिंसा और राजा की शराब की लत का हवाला देते हुए शादी के नौ साल बाद 2007 में तलाक लिया था. 

शराब ने श्वेता तिवारी के एक्स पति की उजाड़ी थी जिंदगी

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा चौधरी, जिन्होंने हाल ही में तेनाली रामा के साथ चौदपा राया के रूप में टेलीविजन पर वापसी की, ने बताया कि कैसे शराब की लत ने उनके जीवन को तहस-नहस कर दिया था. अभिनेता, जो 2021 से शराब से दूर हैं, ने शेयर किया कि कैसे खुद को पिकलबॉल के खेल में डुबोए रखने से उन्हें बिजी रखा और अपनी लत पर काबू पाने में मदद मिली. 

राजा ने ईटाइम्स को बताया कि शराब की लत उनके जीवन में एक बड़ी समस्या थी कुछ ऐसा जिसका एहसास उन्हें बहुत बाद में हुआ. एक्टर ने कहा 'शुक्र है, मैंने इस पर काबू पा लिया है, हालांकि यह एक चुनौती बनी हुई है. मुझे ट्रैक पर बने रहने के लिए खुद को प्रेरित करना होगा. 2021 से, मैं एक शांत जीवन जी रहा हूं और मैं अब ज्यादा अच्छे से सोच सकता हूं, शांत रह सकता हूं और खुश रह सकता हूं.'

'जब आप शराब से दूर रहते हैं...'

उन्होंने आगे बताया कि 'जब आप शराब से दूर रहते हैं, तो आपका दिमाग उस तरह से काम नहीं करता जैसा उसे करना चाहिए और आप ऐसे फैसले लेते हैं जिनका आपको बाद में पछतावा हो सकता है.' राजा ने अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्हें अपने ठीक होने के दौरान एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम होने का श्रेय दिया. उन्होंने खुलासा किया कि उनके माता-पिता शराब की लत के साथ उनके संघर्ष से बहुत असहज थे, जिसने उन्हें बदलने के लिए और प्रेरित किया.

शादी के 9 साल बाद अलग हुए थे राजा और श्वेता

बता दें कि राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की शादी 1998 में हुई थी. 2000 में उनकी बेटी पलक तिवारी का जन्म हुआ. 2007 में, शादी के नौ साल बाद, श्वेता ने तलाक के लिए अर्जी दी, जिसे 2012 में अंतिम रूप दिया गया. उन्होंने घरेलू हिंसा और राजा की शराब की लत से संघर्ष को अपने अलग होने का कारण बताया था.