Shubman Gill: सारा या रिधिमा नहीं...इस 23 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल, वायरल तस्वीरों ने कंफर्म किया रिश्ता!
भारत के दिग्गज क्रिकेटर शुभमन गिल टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है. इसके कारण, उनके फैंस उनकी सोशल मीडिया पर उनकी हर हरकत पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और उनके एक साथ दिखने का इंतजार कर रहे हैं.
Avneet Kaur Dating Shubman Gill: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर के बारे में अफवाह है कि वे भारत के दिग्गज क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं. शुभमन गिल का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ना कोई नई बात नहीं है. कुछ एक्ट्रेसेस के डेटिंग की अफवाहों से लेकर कुछ के शादी करने तक, ऐसी चर्चा है कि अवनीत और शुभमन डेट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस को चंद्र नंदिनी में 'चारुमति' और अलादीन-नाम तो सुना होगा में 'राजकुमारी यास्मीन' के किरदार के लिए जाना जाता है. अवनीत ने जब अभिनय के क्षेत्र में अपना काम शुरू किया था, तब उनकी उम्र 8 साल थी और पहले उनके बारे में अफवाह थी कि वे राघव शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं.
अवनीत कौर की इंस्टा पोस्ट ने उड़ाई अफवाह
अवनीत हाल ही में विवादों में घिरी थीं, जब उन्हें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में देखा गया था. एक्ट्रेस को तब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में भारत के लिए चीयर किया. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उन्हें शुभमन को पटाने और उन्हें अपना फैन जीजू बनाने के लिए कहा. कुछ लोगों ने अवनीत के बारे में भद्दे कमेंट किए, जिसमें कहा गया कि वह टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में इसलिए शामिल होती हैं, ताकि कोई क्रिकेटर उन्हें पसंद कर सके.
शेयर की हुई तस्वीरों में अवनीत क्रिस्प ब्लू क्रॉप टॉप और बेज रंग की जींस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को एक छोटे से क्लासी बैग, बालों को मैसी बन में बांधा और ब्लैक शेड्स के साथ पूरा किया.
अवनीत कौर और शुभमन गिल की डेटिंग अफवाहें
अवनीत और शुभमन के एक-दूसरे को डेट करने की लगातार चर्चा हो रही है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है. इसके कारण, उनके फैंस उनकी सोशल मीडिया पर उनकी हर हरकत पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और उनके एक साथ दिखने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि कहीं उनके बीच कोई रोमांटिक कनेक्शन तो नहीं है.
शुभमन और अवनीत दोनों की चुप्पी ने अफवाहों को और हवा दे दी है, और हाल ही में अवनीत के दुबई दौरे के साथ, उनके लिंक-अप की अफवाहें स्क्रीन पर आग लगा रही हैं.
Also Read
- BEL Share Dividend Record Date: बेल के शेयर खरीदकर पैसा कमाने का आखिरी मौका, कंपनी दे रही डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट
- भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा डोमिनिक गई थी घूमने, अचानक हो गई गायब; खोज में जुटी पुलिस की टीम
- Fashion Show in Gulmarg: रमजान के महीने में मॉडल्स का नंगा नाच! हुर्रियत नेता मीरवाइज का खौला खून, बोले-रमजान में भी...