menu-icon
India Daily

Actress Breakup: 'कौन सा नंबर बॉयफ्रेंड है', ब्रेकअप के बाद इस सवाल पर खौला इस एक्ट्रेस का खून, दिया करारा जवाब

Actress Breakup: श्रुति हासन अपनी फिल्मों, गानों और निजी जीवन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ और रिश्तों पर खुलकर बात की है. अपने ब्रेकअप और रिश्तों के बारे में जवाब देते हुए, श्रुति ने अपनी भावनाओं को साझा किया और यह बताया कि उनका जीवन इस समय बिना किसी पछतावे के आगे बढ़ रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shruti Haasan Breakup
Courtesy: Social Media

Actress Breakup: साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी फिल्मों, गानों और निजी जीवन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ और रिश्तों पर खुलकर बात की है. अपने ब्रेकअप और रिश्तों के बारे में सार्वजनिक सवालों का जवाब देते हुए, श्रुति ने अपनी भावनाओं को साझा किया और यह बताया कि उनका जीवन इस समय बिना किसी पछतावे के आगे बढ़ रहा है.

श्रुति हासन ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है और काश मैंने ऐसा नहीं किया होता. बाकी सब कुछ, मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है.' हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी स्वीकार किया कि वह कुछ ऐसे लोगों को चोट पहुंचाने के कारण खेद महसूस करती हैं, जो उनके लिए बहुत मायने रखते थे. इसके बावजूद, श्रुति ने कहा कि यह जीवन का हिस्सा है और वह अब इसके लिए माफी मांगने में समय बिता रही हैं.

'खतरनाक एक्स' पर खुलकर बात की

श्रुति हासन ने अपने पुराने रिश्तों के बारे में भी बात की और बताया कि हर किसी का एक 'खतरनाक एक्स' होता है. उन्होंने कहा, 'हम सभी का एक खतरनाक एक्स होता है. इसके अलावा, मैं बिना किसी पछतावे के इस चैप्टर को बंद कर देती हूं.' एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह अपने रिश्तों से प्रभावित नहीं होना चाहिए था, लेकिन समय के साथ वह इससे बाहर निकल चुकी हैं.

श्रुति ने यह खुलासा किया कि जब लोग उनसे उनके 'नंबर बॉयफ्रेंड' के बारे में पूछते हैं, तो वह इसे पूरी तरह से अलग नजरिए से देखती हैं. उन्होंने कहा, 'आपके लिए यह एक नंबर है, मेरे लिए यह उन बार की संख्या है जब मैं अपने मनचाहे प्यार को पाने में असफल रही.' हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा, 'मुझे इसके बारे में बुरा नहीं लगता, लेकिन मुझे थोड़ा बुरा लगता है, बेशक, मैं इंसान हूं.'

 माइकल और शांतनु के साथ रिश्ते

श्रुति हासन ने पहले कभी अपने और माइकल कॉर्सेल के रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था, लेकिन उनके साथ पोस्ट की गई तस्वीरों से यह साफ था कि दोनों एक-दूसरे के साथ थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब श्रुति और माइकल का ब्रेकअप हुआ, तो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया से उनकी सारी तस्वीरें हटा दीं. इसके बाद, श्रुति ने शांतनु हजारिका के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत की, लेकिन उनके ब्रेकअप के बाद, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सिंगल होने की बात भी साझा की.