menu-icon
India Daily

Shruthi Narayanan private Video: 'मेरा शरीर भी आपकी मां-बहन...', प्राइवेट वीडियो वायरल होने पर मजे ले रहे लोगों को साउथ की हीरोइन का जवाब

वायरल कास्टिंग काउच के वीडियो को लेकर तमिल अदाकारा श्रुति नारायणन खबरों में बनी हुई हैं. हालांकि इन सभी तमाम अफवाहों पर अदाकारा ने चुप्पी तोड़ी और AI के बनाए गए इस वीडियो को शेयर करने वालों पर निशाना साधा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shruthi Narayanan Video Leak
Courtesy: Social Media

Shruthi Narayanan Video Leak: तमिल टीवी की जानी मानी अदाकारा श्रुति नारायणन अपने कास्टिंग काउच के वायरल वीडियो को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस का ये प्राइवेट वीडियो ऑडिशन के दौरान लिया गया था. हालांकि इन सभी तमाम अफवाहों पर अदाकारा ने चुप्पी तोड़ी और AI के बनाए गए इस वीडियो को शेयर करने वालों पर निशाना साधा है.

श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील पोस्ट की जिसमें एक व्यक्ति यह बता रहा है कि अब AI से वीडियो बनाना कितना आसान है. उन्होंने एक नोट भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि यह पूरा मामला उनके और उनके परिवार के लिए दर्दनाक रहा है, उन्होंने लोगों से थोड़ी दया दिखाने का अनुरोध किया.

पोस्ट शेयर कर श्रुति नारायणन ने लगाई फटकार

अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'आप लोगों के लिए, मेरे बारे में ये सारी चीजें फैलाना सिर्फ़ एक मजाक है. लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए बिल्कुल नहीं, ये हमारे लिए बहुत मुश्किल स्थिति है. खास तौर पर मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय है और इसे संभालना मुश्किल है.'

श्रुति ने वीडियो फैलाने वालों से कहा कि इससे उनके लिए स्थिति और भी खराब हो गई है, उन्होंने आगे कहा, 'मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी भावनाएं हैं और मेरे करीबी लोगों की भी भावनाएं हैं और आप लोग इसे और भी बदतर बना रहे हैं.' लोगों से इसे 'जंगल की आग' की तरह न फैलाने का अनुरोध करते हुए उन्होंने सवाल किया कि अगर वीडियो में उनके परिवार की महिलाएं होतीं तो क्या लोग ऐसा ही करते.

Shruthi Narayanan
Shruthi Narayanan Instagram

लोगों को याद दिलाया कानून

वहीं एक और शेयर की गई पोस्ट में श्रुति ने कानूनी प्रावधानों को साझा किया जिसके तहत उनके वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, उन्होंने लिखा, 'मानव बनना शुरू करें. लीक हुए वीडियो को साझा करना, चाहे असली हो या डीपफेक, भारत में एक आपराधिक अपराध है. यहां कानूनी प्रावधान दिए गए हैं जिनके तहत कार्रवाई की जा सकती है.' 

इस बीच, सिटाडेल: हनी बनी में अभिनय करने वाली श्रुति नारायणन को यह साफ करना पड़ा कि वह श्रुति नहीं हैं जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा था. उन्हें इंस्टाग्राम पोस्ट में भी इस बात को स्पष्ट करना पड़ा.