Shreyas Talpade News: बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए साल 2023 का आखिरी महीना शायद उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय रहा. यही वह महीना था जब उन्हें हार्ट अटैक आया. इस खबर ने उनके फैंस को पूरी तरह सन्न कर दिया था. आखिरकार ईश्वर ने उनके चाहने वालों की दुआएं सुन ली और अब श्रेयस एंजियोप्लास्टी के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं. बीमारी से उबर रहे श्रेयस ने पहली बार पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें दूसरा जन्म मिला है.
'मैं इससे पहले कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ'
श्रेयस ने कहा कि 14 दिसंबर को मैं 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहा था तभी मुझे बेचैनी महसूस हुई. हॉस्पिटल ले जाए जाने पर पता चला कि मुझे हार्ट अटैक आया है. मेरी फैमिली के कई लोगों को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका है. जब मैं पहली बार अस्पताल पहुंचे तो एहसास हुआ कि जान है तो जहान है. इससे पहले मैं अपने जीवन में कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ था. मैं 20 साल की उम्र से लगातार काम कर रहा हूं और अब 47 साल का हो चुका हूं. पिछले कुछ महीनों से मेरा काफी बिजी शेड्यूल चल रहा था जिसकी वजह से मुझे काफी थकान हो रही थी इसलिए मैने बॉडी चेकअप कराए.
'मुझे बिजली के झटके दिए गए'
श्रेयस ने कहा कि शूटिंग से जब में घर पहुंचा तो मेरी पत्नी दीप्ति ने मेरी हालत देखी और तुरंत मुझे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने मुझे इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया, मुझे सीपीआर दिया, बिजली के झटके दिए और मुझे फिर से जिंदा कर दिया. मैं दीप्ति से कह रहा था कि मेरी वजह से तुम्हें परेशानी हुई मुझे माफ कर दो.
'मैं पूरी तरह से मर चुका था'
श्रेयस ने कहा कि जिस वक्त मेरा इलाज चल रहा था उस वक्त में कई मिनट्स के लिए क्लीनिकली डेड हो चुका था. हादसे से सबक लेते हुए श्रेयस ने अपने फैंस को मैसेज दिया कि अपनी सेहत से बिल्कुल भी खिलवाड़ न करें, नियमित तौर पर डॉक्टर्स विजिट जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं स्मोकिंग, ड्रिंक कुछ भी नहीं करता हूं और हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करता हूं. अगर इसके बावजूद मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो सोचिए जो लोग स्मोकिंग या ड्रिंक करते हैं उनका क्या होगा. उन्होंने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए अपनी पत्नी दीप्ती और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया.