menu-icon
India Daily

कभी किराया भरने तक के भी नहीं थे पैसे, आज इतने करोड़ के मालिक हैं श्रेयस तलपड़े, जानें कितनी है नेटवर्थ

आज ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि मराठी सिनेमा में भी श्रेयस तलपड़े अपनी धाक जमाए हुए हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. एक्टर ने अपने शुरुआती दिनों में कई परेशानियों का सामना किया है. इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shreyas Talpade Net Worth
Courtesy: social media

Shreyas Talpade Net Worth: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े इन दिनों यूपी के लखनऊ में धोखाधड़ी के मामले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं. आज ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि मराठी सिनेमा में भी श्रेयस तलपड़े अपनी धाक जमाए हुए हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. एक्टर ने अपने शुरुआती दिनों में कई परेशानियों का सामना किया है. श्रेयस तलपड़े आज बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा है. 

कभी किराया भरने तक के भी नहीं थे पैसे

लेकिन श्रेयस तलपड़े की लाइफ में एक ऐसा दौर भी था. जब उनके पास बस का किराया देने तक के पैसे भी नहीं होते थे. लेकिन आज एक्टर ने खुद को इस काबिल बना लिया है कि उनके गैराज में एक नहीं बल्कि कई सारी लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं. श्रेयस ने अपनी एक्टिंग का हुनर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं मराठी और साउथ सिनेमा में बखूबी दिखाया है. इसके अलावा ओटीटी पर भी एक्टर के नाम का डंका बजता है. ये एक्टर की कड़ी मेहनत ही है कि कभी बस का किराया तक ना दे पाने वाले, श्रेयस आज करोड़ों के मालिक हैं. 

हाल ही में  श्रेयस तलपड़े को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था. एक्टर को फिल्म में काफी पंसद भी किया गया. इसके अलावा साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' ने श्रेयस तलपड़े के करियर को एक नई बुलंदी तक पहुंचाया है. इस फिल्म के बाद से ही उनका स्टारडम काफी अलग हो गया. जानकारी के लिए बताते चलें कि एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी से की थी. साल 1998 में उन्होंने 'वो' नाम से एक टीवी सो किया था. इस सीरियल में वह लीड रोल में नजर आए थे. 

आज इतने करोड़ के मालिक हैं श्रेयस तलपड़े

एक्टर ने इसके बाद भी कई शो में काम किया था. लेकिन श्रेयस टीवी में काम करके खुश नहीं थे, इसके बाद अचानक उन्हें नागेश कुकनूर की फिल्म इकबाल मिल गई और इसके बाद उनकी किस्मत ही पलट गई. एक इंटरव्यू में भी श्रेयस तलपड़े खुलासा कर चुके हैं कि एक समय ऐसा था जब उनके पास ना तो घर का किराया देने तक के पैसे थे और उन्होंने एक सैंडविच खरीदने के लिए भी सौ बार सोचना पड़ता था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक्टर ने कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत को बदल दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 37 से 40 करोड़ के बीच की है.